बक्सर में तीन लोगों का शव मिलने से सनसनी, मृतकों की पहचान में जुटी है पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार का दिन बिहार अपराधिक वारदातों से दल गया. तीन शूऊआउट की घटनाएं हुईं और 7 लोग मारे गए. गोपालगंज में लूट की घटना हुई, गया में बाप-बेटे की हत्या हो गई .अब  बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र से तीन लोगों के शव मिले हैं.खबर के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल-कोचाढ़ी पथ पर एक बोरिंग के पास महिला समेत तीन लोगों के शव मिले हैं.

रविवार की सुबह उधर से गुजर रहे लोगों ने दुर्गंध के बाद इधर उधर देखना शुरू किया तो देखा कि तीन लोगों के शव फेंके हुए हैं. शवों को देखने से लग रहा है कि सभी की हत्या करीब तीन-चार दिन पूर्व ही कर दी गई है.हत्या के बाद लाश को यहां फेंक दिया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये हत्या किसने की और क्यों की. मरनेवाले कौन हैं, पुलिस पता लगाने में जुटी है. मृतकों की अभीतक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है.पुलिस का मानना है कि मृतक एक ही परिवार के लग रहे हैं और प्रथम दृष्टया मामला आपसी दुश्मनी में की गई हत्या का लग रहा है.

Share This Article