सिटी पोस्ट लाइव : शरद यादव अब पुरे देश में विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेडी नेता शरद यादव ने कहा कि ‘सांझी विरासत बचाओ’ अभियान की अगली बैठक 16 अगस्त को दिल्ली में होगी. इस बैठक में लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे. शरद यादव ने कहा कि इस तरह की चार बैठकें वो पहले भी कर चुके हैं जिसमे सभी दलों के नेताओं ने भाग लिया है.
शरद यादव ने केंद्र सरकार पर देश के सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए अपने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है ताकि 2019 के लोकसभा चुनावों में भगवा गठबंधन का मुकाबला किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां विपक्षी दल संविधान और नागरिकों की रक्षा के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं. शरद यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी और इसके सहयोगी संगठन संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन कर रहे हैं.
शरद यादव ने कहा कि आज देश के लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और भय के वातावरण में जी रहे हैं. हम हर रोज हिंसा देख रहे हैं जो देश में जाति और मजहब के नाम पर हो रहा है, खासकर एनडीए शासित राज्यों में. गौ रक्षा के नाम भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटनाएं आये दिन हो रही हैं.देश में भाईचारे का माहौल ख़त्म होता जा रहा है. अल्पसंख्यक समाज डरा सहमा हुआ है.शरद यादव ने कहा कि अभी चुनाव से पहले तीसरा मोर्चा बनना संभव भले नहीं है लेकिन विपक्षी एकता के जरिये बीजेपी का मुकाबला जरुर किया जा सकता है.