ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल को सीबीआई बनायेगी बालिका गृह कांड का प्रमुख गवाह?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के प्रमुख अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के पास से एक पर्ची वरामद हुई है. यह पर्ची बालिका गृह रेपकांड से जुड़े बड़े खुलासे की वजह बन सकती है.इस पर्ची में 40 लोगों के मोबाइल नंबर हैं . दरअसल, आज बिहार के कई जेलों में एकसाथ छापेमारी की गई थी.इस दौरान मुजफ्फरपुर जेल में छापेमारी के दौरान जेल से कई मोबाईल मिले हैं और एक 40 नंबरों वाली पर्ची मिली है.अब सीबीआई इस पर्ची पर लिखे गए नंबरों के जरिये उन लोगों की पहचान करेगी जो जेल जाने के बाद भी ब्रजेश ठाकुर के संपर्क में थे.

उधर आज बालिका गृह पहुंची सीबीई की टीम ने सुबह से लेकर रात 8 बजे तक छानबीन करती रही.बालिका गृह की खुदाई भी की .सीबीआई ने वहां घंटों ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल से पूछताछ करती रही. वापस जाते समय सीबीआई राहुल को भी अपने साथ लेती गई. सूत्रों के अनुसार राहुल को ही सीबीआई ब्रजेश ठाकुर और बालिका गृह मामले का प्रमुख गवाह बनाने की तैयारी में है.ब्रजेश ठाकुर के इस बेटे राहुल ने भी इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है बल्कि उसे साक्षी बनाने के लिए सीबीआई अपने साथ ले जा रही है. सूत्रों के अनुसार राहुल सीबीआई की पूछताछ से पूरी तरह से टूट गया है और खुद को बचाने के लिए इस मामले में गवाह बनने को तैयार हो गया है.

गौरतलब है ब्रजेश ठाकुर की जिस संस्था के द्वारा बालिका गृह चलाया जाता है ,उस संस्था से पेपर पर ब्रजेश और उसका बेटा कहीं नहीं है.यानी उसने अपने बचाव की पूरी व्यवस्था पहले से कर ली है. इसी का फायदा उठाकर राहुल पानी सम्पति को ठिकाने भी लगा रहा था .दो करोड़ की जमीन भी बेंच चूका है.लेकिन अब राज्य सरकार ने ब्रजेश ठाकुर और उसके संस्था से जुड़े सभी रिश्तेदारों की सम्पति जप्त करने का आदेश जिला प्रशासन को दे दिया है.

Share This Article