सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड की जांच करने आज सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर पहुँच चुकी है. सीबीआई की टीम इसबार अपने साथ एफएसएल टीम लेकर बालिका गृह पहुंची है. सीबीआई की एफएसएल टीम ने शेल्टर होम के बंद कमरों को खोला है. वीडियोग्राफी और फोरेंसिक जाच शुरू हो चुकी है. सीबीआई के साथ भारी संख्या में बालिका गृह के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
सीबीआई टीम ने बलिका गृह की फिर से खुदाई के लिए जेसीबी भी मंगवाई है. बन्द कमरों को मजिस्ट्रेट के समक्ष खोलकर तलाशी ली जा रही है. जफ्फरपुर बलिका गृह पहुंची सीबीआई की टीम महिला थाना अध्यक्ष ज्योति को भी बुलाया है. मजिस्ट्रेट भी इस मौके पर मौजूद हैं.
गौरतलब है कि कल ही ये खुलासा हुआ है कि ब्रजेश ठाकुर के पुत्र राहुल ठाकुर ने शहर की कीमती जमीन 31 को दो करोड़ रुपये में बेच दी है. इस खुलासे के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर निबंधन विभाग ने बालिका गृह और उससे जुड़े लोगों की सम्पति के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है.लेकिन हैरत की बात ये है कि निबंधन विभाग के द्वारा जारी नोटिस में ब्रजेश ठाकुर और उसके बेटे का नाम नहीं है. सूत्रों के अनुसार जिस एनजीओ के तहत बालिका गृह चलाया जा रहा था ,उससे कागजी तौर पर ब्रजेश ठाकुर और उसके बेटे का कोई संबंध नहीं है. जाहिर है ऐसे में ब्रजेश ठाकुर के बेटे को सम्पति बेचने से कानूनीरूप से बेचने से नहीं रोका जा सकता .
अभीतक ब्रजेश ठौर की सबसे बड़ी राजदार मधु का कोई सुराग नहीं मिला है. कभी उसके नेपाल तो कभी उसके झारखण्ड में छिपे होने की खबर आ रही है. सीबीआई की टीम उसके तलाश में झारखण्ड और नेपाल दोनों जगहों पर तलाश कर रही है. गौरतलब है कि मधु ही ब्रजेश ठाकुर का सारा कारोबार देखती थी. उसके मिलने से कई बड़े राज खुलने की संभावना है .