सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में चल-अचल संपत्ति जब्त होने की भनक लगते ही आगामी संकट को धयान में रखते हुए ब्रजेश ठाकुर के बेटे ने करोड़ों रुपये की व्यवस्था कर ली है. सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद ने शहर की 11 कट्ठे महंगी जमीन लगभग दो करोड़ रुपए में बेच दी है.
मुजफ्फरपुर रजिस्ट्रार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस जमीन का सौदा ब्रजेश ठाकुर और उसके दागी एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति पर एफआईआर दर्ज होने के बाद हुआ है. मार्केट के बीचों-बीच इस जमीन की कीमत दो करोड़ रुपए बताई गई है, लेकिन बाजार मूल्य के हिसाब से आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है. माना जा रहा है कि बाकी पैसा ब्लैक मनी के तौर पर नकदी में लिया गया होगा. यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब सीबीआई ब्रजेश ठाकुर और उसके एनजीओ की संपत्ति जब्त करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को ही सीबीआई ने बृजेश ठाकुर और उसके एनजीओ के सारे बैंक खाते सील करने के आदेश दिए थे.इस अम्पति के बेचे जाने की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने ब्रजेश ठाकुर और उसके रिश्तेदारों की सम्पति के खरीद बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
सीबीआई के शुरुआती आकलन के मुताबिक सेवा संकल्प एवं विकास समिति को मिले सरकारी फंड से ब्रजेश ठाकुर ने लगभग 20 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है. ब्रजेश ठाकुर के अलावा उनके सगे-संबंधियों के बैंक अकाउंट को भी सीबीआई खंगाल रही है. इसी बीच अचल संपत्ति बेचने का मामला सामने आने के बाद सीबीआई अपनी कार्रवाई तेज कर सकती है.
सीबीआई ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. रिमांड के लिए अदालत में आवेदन देने से पहले सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर की मेडिकल रिपोर्ट अपने पास मंगवाई है. जांच एजेंसी को पेशी के दौरान हंसते ब्रजेश ठाकुर के बीमार होने पर भी शक है. ब्रजेश ठाकुर का एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति मुजफ्फरपुर के साहू रोड में सरकार प्रायोजित बालिका गृह का संचालन कर रहा था. इस एनजीओ की सात महिलाकर्मियों समेत कुल 10 लोग गिरफ्तार किए गए थे. ठाकुर समेत सभी 10 आरोपियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.अब सबकी नजर ब्रजेश ठाकुर से सीबीआई के पूछताछ के बाद होनेवाले खुलासे पर टिकी है.