सिटी पोस्ट लाइव : मोदी सरकार ने बिहार को बड़ा चुनावी तोहफा दिया है. गुरुवार को कोसी नदी पर चार लेन वाले पुल बनाने को केंद्र सर्कार ने मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में कोसी के फुलौत में लगभग 7 किलोमीटर लंबा पुल बनाने का फैसला लिया गया.
कोसी क्षेत्र में फुलौत में नये पुल के बनने से भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल व सहरसा के बीच दूरियां कम हो जाएंगी. एक अनुमान के अनुसार इनके बीच की दूरी लगभग 60 किलोमीटर कम हो जाएगी. फुलौत में 6.930 किलोमीटर लंबे बनने वाले इस फोर लेन पुल के निर्माण पर कुल 1478.40 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस परियोजना को 3 वर्ष में यानी जून 2022 तक पूरा कर लेने का डेडलाइन तय की गई है.
प्रस्ताव में बताया गया कि नये पुल के बन जाने से भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा, व सहरसा के बीच की दूरी बहुत कम हो जायेगी . फुलौत से बिहपुर जाने में लगभग 72 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है. इस पुलिस के बन जाने से फुलौत और बिहपुर के बीच की दूरी सिर्फ 12 किलोमीटर रह जाएगी. इस तोहफा से कोशी के लोग बहुत खुश हैं. सिटी पोस्ट के सिमांचल के संपादक मुकेश सिंह के अनुसार इस पूल के बन जाने से ईलाके के लाखों लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा.ये प्रस्ताव बहुत पुराना है जिसका कोशी के लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे .