सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड के विख्यात सिंगर सोनू निगम और विवाद के बीच चोली दमन का रिश्ता है.सोनू निगम सोशल मीडिया में अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं. हाल ही में अजान को लेकर बयान देने पर सोनू निगम को सर तक मुंडवाना पड़ गया था.लेकिन फिर भी वो सुधारने का नाम नहीं ले रहे. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड की चर्चा आज देश भर में हो रही है.बिहार के बाद यूपी में भी इसी तरह का मामला सामने आने के बाद अब इस मामले पर बहस शुरू हो गई है. आखिर कैसे बेटियां सुरक्षित होगीं? सब लोग अपने अपने हिसाब से राय भी दे रहे हैं. लेकिन इस बीच बॉलीवुड के फेमश सिंगर सोनू निगम ने इस मामले पर अजीब सी राय देकर और एक नया बखेड़ा पैदा कर दिया है.
बालिका गृहों को सरकारी चकला घर के रूप में इस्तेमाल किये जाने के मामले पर बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने कहा कि देश में वेश्यावृत्ति को वैध कर दिया जाना चाहिए. एक तरह महिलाओं और बच्चियों के यौन शोषण को लेकर देश भर में बवाल हो रहा है वहीँ बिहार की घटना पर सोनू निगम ने कहा कि मुजफ्फरपुर में जो हुआ, वह इसका छोटा भाग है. देश में पता नहीं कितने मामले सामने नहीं आ पाते हैं. हमें स्कूलों में बच्चों को बताना चाहिए कि सेक्स क्या है और आगे उससे क्या हो सकता है. बच्चों को यह भी सिखाना जरूरी है कि दूसरों के शरीर की इज्जत कैसे की जाती है.”
सोनू निगम ने इतना ही नहीं कहा बल्कि देश भर में वेश्यावृति को वैध कर देने जैसी सलाह भी दे डाली .उन्होंने कहा कि देश में वेश्यावृत्ति को वैध कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि दो दिन पहले एम्सटर्डैम (नीदरलैंड की राजधानी) में था. वेश्यावृत्ति वहां वैध है. एक सीमित दायरे में आने वाली महिलाओं को वहां वेश्या माना जाता है. भारी पुलिस बल या सुरक्षा की भी वहां कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां ये सब चीजें काफी सामान्य हैं. यही वजह है कि वहां बलात्कार की इतनी घटनाएं नहीं होतीं.
‘सोनू निगम ने कहा कि देश में इस तरह की घटनाओं के लिए हमारा तंत्र ही जिम्मेदार है. स्कूलों में बच्चों को सेक्स एजुकेशन नहीं दिया जाता है, जो कि इस सब के पीछे का प्रमुख कारण है. भारत में विभिन्न धर्मों, जातियों और विचारों के लोग रहते हैं. ऐसे में हमें ये सोचना पड़ेगा कि इस तरह की घटनाओं का सामना कैसे किया जाना चाहिए. सोनू निगम के द्वारा देश में वेश्यावृति को कानूनी मान्यता दिए जाने के बयान को लेकर एकबार फिर बड़ा विवाद पैदा हो सकता है.