IND vs ENG : पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत लॉर्ड्स के मैदान में दिखायेगा दम
सिटी पोस्ट लाइव : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला में इंग्लैंड आगे है. पहले मैच में मिली हार के बाद भारत इस श्रृखंला में 1-0 से पिछड़ गया है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज लॉर्ड्स के मैदान में शुरू होने जा रहा है और दूसरे टेस्ट मैच में भारत के पास श्रृखंला में बाराबरी करने का शानदार मौका है। पिछले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। लॉर्ड्स का मैदान भारतीय टीम के लिए थोड़ा भाग्यशाली रहा है। लकिन मैच में जो टीम अच्छा प्रदर्शन करती है वह मैच को जीतने में कामयाब रहती है। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बनी रह सकती है।
वहीं इंग्लैंड टीम इस मैच को भी अपने नाम कर सीरीज में लगातार बढ़त बनाना चाहेंगी। जहां इंग्लैंड के लिए यह कार्य सरल होगा तो वहीं इंडियन टीम के लिए यह कार्य बहुत ज्यादा कठिन होने वाला है। क्योंकि इंडियन टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में बहुत ज्यादा लचर रही थी। कप्तान कोहली के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज पहले मैच में अपने बल्ले से छाप नही छोड़ सका था। भारतीय टीम के लिए ना केवल बल्लेबाजी बल्कि लॉर्ड्स का मैदान भी चुनौती भरा रहने वाला है।
बता दे कि इससे पहले इंडियन टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में ही हारी थी, अतः उसके लिए 5 दिवसीय टेस्ट मैच बहुत ज्यादा चुनौती भरा रहने वाला है। वहीं इंग्लैंड टीम अपने घर में खेलने का पूरा लाभ उठाते हुए नजर आएगी। इंग्लैंड ने पहले मैच में हिंदुस्तान को 31 रनों से करारी पटखनी दी थी। जहां उसकी बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों ही इंडियन टीम की तुलना में बेहतर थी। इंडियन समय के अनुसार लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच आज से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर प्रारम्भ होगा ।
इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड।