हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, जादुई आंकड़े से दूर NDA ने ऐसे बदले समीकरण
सिटी पोस्ट लाइव : राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए मतदान में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह ने बड़ी जीत हासिल करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया है. जेडीयू से राज्यसभा के सांसद हरिवंश सिंह और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद के आमने सामने की टक्कर में हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के हक में कुल 105 वोट मिले. इस वोटिंग में कुल 222 सांसदों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इस जीत की सबसे अहम् बात ये रही कि जादुई आंकड़ों बिना ही NDA के उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इस जीत का श्रेय किसी को जाता है तो वो है पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को. बता दें उपसभापति पद के चुनाव से पहले पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से फोन पर बात कर एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश के लिए समर्थन मांगा. उस वक्त तक विपक्ष अपना उम्मीदवार तय ही नहीं कर पाया था. इसका नतीजा हुआ कि एनडीए विपक्ष में सेंध लगाने में कामयाब हो गई.इसके अलावे नीतीश कुमार ने ओडिशा की BJD, तमिलनाडु की AIADMK और तेलंगाना के TRS से अपने उमीदवार के लिए समर्थन मांगा, जिसपर सभी पार्टियों ने हामी भरते हुए, हरिवंश सिंह के पक्ष में वोट दिया. इस चुनाव में बीजेडी के 9 सांसद किंग मेकर की भूमिका में रही. बता दें कि हाल ही में सेवानिवृत्त हुए उपसभापति पी. जे. कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने यानी जुलाई में समाप्त हो गया था. 245 सदस्यीय राज्यसभा में इस समय 244 सदस्य हैं जबकि 1 सीट खाली है. मौजूदा 244 सदस्यीय उच्च सदन में उपसभापति चुनाव को जीतने के लिए 123 मतों की जरूरत थी. इस जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें उनकी सीट पर जाकर बधाई दी. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी उन्हें जीत की बधाई दी. और साथ में काम करने की अपील जताई. राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली ने भी नए उपसभापति हरिवंश सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हरिवंश जी का बतौर सांसद कार्यकाल काफी अच्छा रहा है. हमें उम्मीद है कि उनके अनुभव का फायदा सदन को मिलेगा. जेटली बोले कि उपसभापति को समर्थन भले ही सत्ता पक्ष का मिलता हो लेकिन वह बैठते विपक्ष के नेता के साथ ही है. इस जीत के बाद नीतीश कुमार ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए हरिवंश सिंह को जीत की बधाई दी.