सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार की मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद समाज कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेवारी फिरहाल बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को सौंप दिया है. जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कृष्णनंदन वर्मा जेडीयू- आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में भी पीएचईडी एवं विधि विभाग के मंत्री रहे थे. इसके बाद बीते साल जुलाई माह में बनी जेडीयू-बीजेपी की NDA सरकार में उन्हें फिर से शिक्षा विभाग की अहम जिम्मेवारी सौंपी गई थी. वर्मा मखदुमपुर प्रखंड के सुगाँव के रहने वाले है. राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले कृष्णनंदन वर्मा के पिता स्वर्गीय सुखनंदन वर्मा भी बिहार सरकार में मंत्री रहे थे.
गौरतलब है कि आज ही मंजू वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके पति चंद्रशेखर वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के लपेटे में आ गए हैं. आज मुजफ्फरपुर पोक्सो कोर्ट में पेशी के दौरान मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने भी उनसे लगातार बातचीत होने की बात स्वीकार कर मंत्री के संकट को बढ़ा दिया.
मालूम हो कि विपक्ष और मीडिया के सख्त तेवर के आगे मंजू वर्मा का कुशवाहा कार्ड नहीं चला. मंजू ने इस्तीफे से बचने को कुशवाहा समाज की सहानुभूति बटोरने की अथक कोशिश की. अब मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा सीधे सीबीआई के लपेटे में आ सकते हैं.
मंजू वर्मा एकलौती महिला मंत्री थीं.ऐसा मन जा रहा है कि नीतीश कुमार बहुत जल्द किसी न किसी महिला को मंत्री बना सकते हैं.कुशवाहा समाज से कोई महिला नेत्री तो है नहीं जिसे मंत्री बनाया जा सके,ऐसे में कुशवाहा वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए किसी पुरुष को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद कुशवाहा विधायकों के बीच मंत्री पद पाने की होड़ मच गई है. सब अपनी अपनी गोटी सेट करने में जुट गए हैं.