पीएम मोदी मंगलवार रात पहुंचे लंदन, आज करेंगे क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव :पांच दिन के विदेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार देर रात लंदन पहुचें| ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने मोदी की अगवानी की| मोदी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए नाइटेड किंगडम पहुंचे हैं| बुधवार को पीएम मोदी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे| इस दौरान दोनों के बीच अलगावाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा सहित साझा हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी| मोदी थेम्स नदी के किनारे पर स्थापित बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मोदी ने 2015 में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान इस प्रतिमा का अनावरण किया था| पीएम मोदी का बुधवार शाम को क्वीन एलिजाबेथ से भी मिलेंगे| पीएम बर्किंघम पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे|पीएम नरेंद्र मोदी लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मोदी सोशल मीडिया पर सवालों के जवाब देंगे, इसे यूरोप इंडिया फोरम ने आयोजित किया है|

Share This Article