सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर में हथियार निर्माण और तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि पुलिस धंधे पर नकेल कसने के लिए लगातार संलिप्त लोगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है. वही मुंगेर के काशिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरुदियारा मोर्चा के पास पुलिस ने 29 अर्धनिर्मित और एक निर्मित पिस्टल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि अर्धनिर्मित पिस्टल लेकर बंगाल से 2 लोग मुंगेर आ रहे हैं और फाइनल टच करने के हेरुदियारा में किसी को देने वाले हैं.इसी क्रम में एक टीम का गठन कर 29 अर्धनिर्मित और एक निर्मित पिस्टल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक में से एक आनन्द कुमार कासिम मोक्बीरा का रहने वाला है और दूसरा विजय कुमार वर्मा घोसिटोला का रहने वाला है. गिरफ्तार युवको ने पुलिस को बताया कि वे लोग बंगाल से अर्ध निर्मित हथियार लेकर उसे पूर्ण रूप देने के लिए मुंगेर आये हैं और इसे फाईनल टच देने के बाद इन हथियारो को अवैध हथियारों की मंडी में बेचा जायेगा. छापेमारी दल में काशिम बाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, शैलेश कुमार, लॉन्गर शाखा, पुलिस कार्यालय के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
बता दें इससे पहले भी मुंगेर में हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये जा चुके हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए थे. गौरतलब है कि मुंगेर पुलिस हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसमें सफलता भी हासिल हुई है. अब कारीगरों ने नया रास्ता अख्तियार कर लिया है. दूसरे राज्यों से बॉडी बनाकर मुंगेर लाते हैं और यहां इसे एसेंबल कर फिनिसिंग टच दिया जाता है. जिसे अवैध हथियारों के बाजार में सस्ते दामों में तुरंत खपा दिया जाता है. जिस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है.
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट