अब पूरी तरह से बालिका गृह महा-रेपकांड के लपेटे में आ चुके हैं मंत्री के पति

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के लपेटे में आये समाज कल्याण मंत्री के पति चंदेश्वर वर्मा फंसते नजर आ रहे हैं. अब एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बाद उनका बचाना मुश्किल हो गया है.सूत्रों के अनुसार मंत्री पति के ब्रजेश ठाकुर के साथ बेहद अन्तरंग संबंध थे.दोनों के बीच लगातार फोन पर बात होती रहती थी और दोनों साथ ही पटना से दिल्ली और मुजफ्फरपुर जाया करते थे.अब बात करते हैं उस खुलासे की जिसके बाद मंत्री पति का सम्बन्ध ब्रजेश ठाकुर के साथ स्थापित हो गया है.

मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर उर्फ चंद्रेश्‍वर प्रसाद वर्मा के बारे में इस बात का खुलासा हो गया है कि वे मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड  के मास्टरमाइंड  ब्रजेश ठाकुर के संपर्क में थे. सबसे ख़ास बात ये है कि यह खुलासा सीबीआई की जांच से पहले ही मुजफ्फरपुर  पुलिस की जांच में हो गया था. सूत्रों के अनुसार जनवरी से लेकर मार्च महीने के बीच मंत्री पति के साथ ब्रजेश ठाकुर की 17 बार बात हुई है. यानी दोनों लगातार संपर्क में थे. आखिर मंत्री पति एक स्वयंसेवी संगठन के इस संचालक के संपर्क में क्यों थे. वो न तो नेता हैं और ना ही अधिकारी .मीडिया से भी कोसों दूर रहते हैं फिर वो ब्रजेश ठाकुर के संपर्क में क्यों थे?

सीबीआई के पास ब्रजेश ठाकुर के फोन का सीडीआर है.उसके अनुसार जनवरी के बाद ब्रजेश ठाकुर और चंदेश्वर वर्मा के बीच 17 बार बात हुई है.जाहिर है अब यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक भी पहुँच गई होगी क्योंकि इस बात की जानकारी मुजफ्फरपुर पुलिस को थी. अगर पुलिस कहती है कि उसने इस बारे में अभीतक सीएम को जानकारी नहीं दी है तो ,उसका बचना मुश्किल हो जाएगा.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मंत्री का सोमवार को बचाव तो किया था साथ ही ये चेतावनी भी दे दी थी कि अगर मंत्री या उनसे जुड़े लोगों की भूमिका सामने आती है तो वो भी नहीं बचेगें.जाहिर है अब चंदेश्वर वर्मा की गिरफ्तारी और उनकी पत्नी मंजू वर्मा की मंत्री की कुर्सी खतरे में है.

गौरतलब है कि मंत्री पति पर ब्रजेश ठाकुर के साथ कईबार दिल्ली जाने का भी खुलासा हुआ है. अब ईन यात्राओं से संबंधित  टिकट ट्रैवल एजेंसी के पास है. सीबीआई की नजर उस ट्रैवल एजेंसी पर भी है. अगले एक दो दिनों में एजेंसी की छानबीन भी हो सकती है.जाहिर है अब मंजू वर्मा का बचना मुश्किल है.इधर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख को देखते हुए पूरे मामले की जांच जल्द से जल्द पूरा कर लेने में जुटी है.

विपक्ष शुरू से ही मंजू वर्मा के इस्‍तीफ की मांग कर रहा है. तेजस्‍वी यादव से लेकर पप्पू यादव लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं .अब तो बीजेपी से भी मंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू हो चुकी है. अभीतक मुख्यमंत्री ,उप-मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री का बचाव तो करते रहे हैं लेकिन अब मंत्री के पति के ब्रजेश ठाकुर के संबंध सामने आने के बाद अब उनके लिए भी मंत्री का बचाव करना आसान काम नहीं होगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी समय मंत्री से इस्तीफे की मांग कर सकते हैं.

Share This Article