सिटी पोस्ट लाइव : आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार गंभीर संकट में फंसते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि आज तीसरे दिन भी एसएसपी आवास पर छापेमारी चल रही है. सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड तो मंगलवार शाम को ही कर दिया था, अब खबर उनकी गिरफ्तारी के आदेश को लेकर आ रही है. अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप कर मुख्यमंत्री के आदेश का इंतजार कर रही एसवीयू को मुख्यमंत्री की तरफ से एसएसपी की गिरफ्तारी के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. हालांकि अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.सूत्रों के अनुसार अगले कुछ घंटो में यह आदेश सार्वजानिक हो जाएगा. लेकिन उसके पहले ही एसएसपी कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं.
गौरतलब है कि विवेक कुमार के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उस मामले में घर सोमवार से विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही थी. इसके साथ ही उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिसमें करोड़ो की अवैध संपत्ति का पता चला है. एसएएसपी पर आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही हैं. उनके पर्सनल लैपटॉप से एसवीयू की टीम को अहम जानकारी मिली है कि उनका कानुपर और नोएडा में जमीन और फ्लैट समेत कई संपत्तियां हैं. इसके अलावा टीम को जांच के दौरान सीडीआर के जरिए विवेक के शराब माफियाओं से हुई बातचीत के सबूत मिले हैं हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. वहीं, सूचना मिली है कि विशेष सतर्कता इकाई ने पुलिस से तीन हथकड़ियां भी मंगवा ली है.