बोधगया ब्लास्ट का मास्टरमाइंड NIA की गिरफ्त में, ट्रांजिट रिमांड पर पहुँच रहा पटना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बोधगया ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम को NIA  ने दबोच लिया है. NIA ने आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के नेता मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम को बेंगलुरु के निकट रामनगरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी छापेमारी के बाद की गई. इस्लाम को कौसर, मुन्ना, मिजान और बोमा मियां के नाम से भी जाना जाता है. 38 वर्षीय कौसर पर एनआइए ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. .एनआइए टीम उसे लेकर पटना के लिए रवाना हो चुकी है.

 

गौरतलब है कि जुलाई 2013 में बिहार के बोधगया में हुए सीरियल बम विस्फोट के मास्टरमाइंड एवं आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के टॉप लीडर मोहम्मद जहीदुल इस्लाम उर्फ कौसर की गिरफ्तारी  राष्ट्रीय जांच एजेंसी की बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है. NIA के प्रवक्ता आलोक मित्तल के अनुसार इस आतंकी के घर से कुछ इलेक्ट्रोनिक यंत्र और विस्फोटक के सुराग बरामद किए गए.यह कोई मामूली आतंकी नहीं बल्कि इस्लाम भारत में जेएमबी का वरिष्ठ सरगना है और वह 2 अक्टूबर 2014 में हुए बर्दवान धमाके मामले में और बांग्लादेश में भी कई मामले में वांछित है.

आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के टॉप लीडर मोहम्मद जहीदुल इस्लाम उर्फ कौसर के ठिकाने से विस्फोटक व कुछ आपत्तिजनक इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस आदि भी बरामद किया गया है. एनआइए को कौसर की लंबे समय से तलाश थी और वह लगातार चमका दे रहा था. उसकी गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसी के लिए बहुत बड़ी सफलता है.

NIA के अनुसार बोधगया ब्लास्ट का भी वह मास्टरमाइंड है. कौसर के ही निर्देश पर उसके करीबी मुस्तफिजुर रहमान उर्फ शाहीन ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में विस्फोट को अंजाम दिया था. उसने ही विस्फोटक सामग्री जुटाया और मंदिर में बम लगाए . गिरफ्तारी के बाद कौसर को बेंगलुरु में विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. एनआइए अदालत ने पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी मंजूर कर ली

Share This Article