सिटी पोस्ट लाइव( सोमनाथ ) : जेडीयू विधायक पुत्र की हत्या हुई या उसने आत्म-हत्या की या फिर उसकी मौत दुर्घटना में हुई ,आजतक इसका खुलासा पटना पुलिस नहीं कर पाई है.अखबारों में खबरें छप रही हैं, उसके मुताबिक़ ज्यादा संभावना दुर्घटना या फिर आत्म-हत्या की है. लेकिन सच्चाई ये है कि आजतक पटना पुलिस ने ये साफ़ नहीं किया है कि दीपक की मौत कैसे हुई . पुलिस ने दीपक के तीन दोस्तों को पूछताछ के बाद जेल भी भेंज दिया है. सवाल ये उठता है कि जब ये दुर्घटना या फिर आत्म-हत्या है तो फिर उसके तीन दोस्तों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल क्यों भेंजा ? इसका मतलब साफ़ है कि ये आत्म-हत्या या दुर्घटना का मामला है , इसको लेकर अभीतक पटना पुलिस पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है. ये हत्या का मामला हो सकता है फिर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की शाजिश भी हो सकती है.
इस बीच रेल एसपी ने यह खुलासा किया है कि दीपक ने अपने 6 दोस्तों के साथ पार्टी की थी.ये पार्टी शराब और कबाब की थी. रेल एसपी के अनुसार यह खुलासा दीपक के दोस्तों ने ही किया है. रेल एसपी की मानें तो उसके दोस्तों के बयान के अनुसार दीपक ने भी शराब पी थी. पुलिस ने सभी का ब्लड सैम्पल टेस्ट के लिए भी भेंज था.लेकिन उस ब्लड सैंम्पल में क्या निकला, अभीतक पटना पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. शराब पार्टी का मतलब आत्म-हत्या करने संभावना नहीं के बराबर.कोई भी आत्म-हत्या करने से पहले शराब पार्टी नहीं करता .ये शराब के नशे में दुर्घटना भी हो सकती है या फिर शराब के नशे में हत्या कर दिए जाने का मामला भी हो सकता है .
अखबारों में खबरें सूत्रों के हवाले लगातार छप रही हैं कि दीपक के शरीर पर हथियार से हमला नहीं किया गया. उसकी मौत चोट लगने से हुई थी. लेकिन अभीतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला ,पुलिस ने सूचना औपचारिकतौर पर मीडिया के साथ शेयर नहीं किया है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल, क्या शाजिश करनेवाला हत्या को दुर्घटना या आत्म-हत्या का रूप देने के लिए हथियार की जगह उसे धक्का नहीं दे सकता है ?
गौरतलब है कि इस मामले में विधायक बिमा भारती ने लिबरेशन आर्मी के चीफ शंकर सिंह और उसके सहयोगी चन्दन सिंह समेत दीपक के तीन दोस्तों को नामजद अभियुक्त बनाया है.गौरतलब है कि शंकर सिंह और बिमा भारती के पति दोनों ही ईलाके के दुर्दांत हैं. दोनों के बीच दशकों से खुनी खेल जारी है. इसलिए विधायक पुत्र की मौत को प्रॉपर जांच के वगैर आत्म-हत्या या दुर्घटना कह देना जल्दबाजी होगा. इस बीच अब हत्या के आरोपियों ने सफाई देना शुरू कर दिया है. इस हत्या के आरोपी चन्दन सिंह ने सिटी पोस्ट को अपनी सफाई में जो अपना विडियो भेंजा है, देखने लायक है. ये चन्दन सिंह जो अपने को एक नेता बता रहे हैं अपने खिलाफ दीपक की हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए जाने को एक राजनीतिक शाजिश बता रहा है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. चन्दन सिंह के इस विडियो को आप ध्यान से देखिये और ये समझिये कि इस नेता जी को अपनी सफाई देने में भी कितना पसीना बहाना पड़ रहा है.