बेटियों के यौन शोषण से खफा हैं महिलायें, मांग रही हैं दोषियों के लिए फांसी की सजा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ पूरा बिहार बेटियों के यौन शोषक को लेकर आग बबूला है वहीँ दूसरी तरफ बेटियों को बचाने और पढ़ाने का अभियान भी जारी है.  मंगलवार के दिन पटना चौक थाना क्षेत्र से इनर व्हील क्लब ने ‘बेटी पढ़ाओ देश बचाओ’ को लेकर एक विशाल जुलूस निकाला. ये जुलूस अशोक राज पथ के रा स्ते गुरुगोविन्द सिंह लिंक पथ के रास्ते होते हुए बाललीला गुरुद्वारा पहुंचा.इस रैली में शामिल महिलाओं ने मुजफ्फरपुर में बालिका गृह के बच्चियों के साथ हुई यौन उत्पीडन की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.इस रैली में शामिल जयादातर महिलायें ये मानती हैं कि इसके पीछे राजनेताओं का हाथ है. 

इस विशाल रेली में सैकड़ों महिलाओं के साथ  इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा रुचि अरोड़ा, समाजसेवी अनंत अरोड़ा, इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गायत्री आर्यणी, श्वेता सिन्हा भी शामिल हुईं. इस विशाल रैली मेँ पटना सिटी के कई स्कूल के 2500 बच्चें भी शामिल हुए. रैली में बिहार-झारखंड की क्लब की चेयरमैन गायत्री आर्यानी भी शामिल हुईं .गायत्री ने कहा कि जबतक समाज अपने घर में बेटियों को सम्मान देना नहीं सीखेगा तबतक वह बाहर की महिलाओं को सामान देना शुरू नहीं करेगा. जो पुरुष अपने घर में महिलाओं को कैद कर रखते हैं, जब वो सड़क पर आजाद लड़कियों को देखते हैं तो स्वाभाविकरूप से उनके मन में घृणा और अनदार का भाव पैदा होता है.क्योंकि ये मंजूर नहीं कि बेटियां आजाद, स्वछंद हों.ऐसे ही लोग बेटियों के लिए खतरा बने हुए हैं.

गायत्री ने कहा कि  ‘बेटी पढ़ाओ देश बचाओ’ का नारा ना जाने देश कब से लगा रहा है. न जाने कितनी सरकारी योजनायें चलाई जा रही हैं लेकिन फिर भी बेटियों के साथ होनेवाला जुल्म और अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा.उन्होंने कहा कि यह जन-जागरण के जरिये ही संभव है.उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर में महिलाओं की इज्जत करता है, उसकी आजादी का सम्मान करता है, वह किसी महिला या लड़की के साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं कर सकता.उन्होंने कहा कि इसलिए बदलाव की शुरुवात अपने घर से करनी होगी.

Share This Article