बिहार शरीफ : एटीएम तोड़ने में नाकाम रहे चोरों ने मशीन को ही चुराया
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार शरीफ में इनदिनों चोरों का आतंक हर तरफ छाया हुआ है. घर हो या दफ्तर लोग ताला लगाना नहीं भूलते. लेकिन फिर भी ये चोर हाथ साफ़ कर निकल ही जाते हैं. ऐसा ही ममला बिहार शरीफ के लहेरी थाना इलाके के रामचंद्रपुर का है जहां चोरों ने एटीएम मशीन को ही चुरा लिया. बताया जाता है कि मनोज प्रसाद के मकान में लगे बैंक एटीएम में बीती रात चोर घुसे, जब उसे तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली तो चोरों ने एटीएम को ही चुरा लिया. प्रातः जब ग्राहक पैसे निकालने एटीएम पहुंचे तो एटीएम गायब मिला. जिसकी सुचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी निशित प्रिया पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फ़िलहाल पुलिस एटीएम में कितने पैसे थे, इसके बारे में बताने से इंकार कर रही है.
बता दें एटीएम मशीन की चोरी ने न सिर्फ पुलिस मुस्तैदी की पोल खोली है, बल्कि कानून के डंडे पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. मशीन चोरी होने की यह वारदात शहर के सबसे व्यस्त इलाके में घटी है. जहां पुलिस पेट्रोलिंग लगातार की जाती है. इसके बावजूद पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए चोरों ने एटीएम मशीन को ही चुरा लिया. हालांकि पुलिस ने पटना जिले के जानीपुर से चोरी के एटीएम मशीन को बरामद कर लिया. लेकिन बड़ा सवाल अब भी है कि आखिर ये चोर हैं कौन जिसने एटीएम मशीन को ही चुरा लिया. इस वारदात को कोई एक या दो लोग अंजाम नहीं दे सकते हैं, कहीं न कहीं इस में किसी बड़े गिरोह का हाथ है. जिसे पुलिस पकड़ने में नाकामयाब है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट