पटना से हाजीपुर जाना किसी जंग जितने से कम नहीं है, लेकिन अब इसका समाधान जल्द होने वाला है। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल के निर्माण मामले में पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) नोट जारी हो गया है। इसके जारी होने के बाद अब यह तय हो गया कि इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार कितनी राशि का निवेश करेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल निर्माण को ले 3172 करोड़ रुपए निवेश की सहमति दी गयी है। इस पुल के एलायनमेंट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा राज्य सरकार की अनुमति काफी पहले मिल चुकी है। इस पुल के दोनों छोर को जोड़कर एप्रोच रोड की लंबाई लगभग पंद्रह किमी है। दक्षिणी हिस्से की एप्रोच रोड पूरी तरह से एलिवेटेड है और यह अगमकुआं स्थित धनुकी मोड़ के पास मुख्य सड़क से मिलेगी। उत्तरी छोर से यह गांधी सेतु के करीब से शुरू होगा।