सिटी पोस्ट लाइव : अब विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी की मुश्किल बाधा दी है. हमेशा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहनेवाले प्रवीण तोगड़िया ने सोमवार को पटना में कहा कि राम मंदिर के नाम पर बीजेपी ने लोगों को छल रही है. एक तरफ उन्होंने बीजेपी के ऊपर राम भक्तों को छलने का आरोप लगाया वहीं दूसरी तरफ जल्द ही एक संगठन बनाकर अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम शुरू कर देने का एलान कर दिया.
बीजेपी के नेता तोगडिया के बयान से सकते में हैं. कोई भी बड़ा नेता तोगड़िया के बयान पर प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है. लेकिन बीजेपी के विधायक मिथिलेश तिवारी ने तोगड़िया के बयान पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान क्यों दिया इसका पता नहीं, लेकिन इतना तय है कि अयोध्या में जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि राम मंदिर कब से बनेगा इसका बहुत जल्द ही खुलासा हो जाएगा.
गौरतलब है कि वीएचपी से निकाले जाने के बाद तोगड़िया ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) नामक संगठन का गठन किया है .इस संगठन के गठन के बाद से ही वो बीजेपी और वीएचपी पर निशाना साध रहे हैं.