सिटीपोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनरों का मानदेय जो अभी दस से पंद्रह हजार रुपए है उसको बढ़ाकर तीस हजार रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर खेल प्रशिक्षण के लिए बिहार के खिलाडिय़ों को दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने खेल-खिलाड़ी, प्रशिक्षण और व्यवस्था को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं खिलाडिय़ों को रिफ्रेशमेंट मद में 100 रुपए की जगह 225 रुपए दिए जाएंगे। जल्द ही राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होंगे। नीतीश ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक पाकर बिहार व देश का नाम रोशन करने वाली श्रेयसी सिंह एवं अन्य खिलाडिय़ों को सरकार सम्मानित करेगी।
Read Also
Comments are closed.