अब पटना पुलिस ने मांगी दूधवाले से रंगदारी, दारोग समेत 4 पुलिसकर्मी गए जेल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जिस तरह से खाकी का पराधिक चरित्र सामने आया है पुलिस के ऊपर से भरोसा ही उठ जाएगा. राजधानी पटना में पुलिस पर पहले शब्जी वाले के नाबालिग बेटे को कुख्यात अपराधी साबित कर जेल भेंज देने का आरोप तो लग ही चूका है ,अब पटना पुलिस पर एक  दूधवाले से रंगदारी मांगने के आरोप लगा है. पटना एसएसपी मनु महाराज ने पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए इस मामले में त्वरित कारवाई की है और  दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर लिए गए  हैं.

पटना के एसएसपी मनु महाराज के अनुसार पटना के गर्दनीबाग इलाके के एक  दूधवाले से रंगदारी मांगने के आरोप में सभी पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में खलबली मची है. गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही चार पुलिसकर्मियों के ऊपर एक स्वर्ण व्यवसायी से मिलकर गुजरात के राजकोट के एक कारोबारी से एक किलो सोना लूट लिए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले का खुलासा शनिवार को खुद पटना पुलिस प्रशासन के आल्लाधिकारियों ने किया. लूट के साढ़े चार सौ ग्राम सोना के साथ पुलिस ने शनिवार को 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन पटना पुलिस के चारो कांस्टेबल अब भी फरार हैं.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल इस मामले में तो तुरत कारवाई हो गई लेकिन शब्जी विक्रेता के बच्चे को अपराधी साबित कर उसे जेल भेंज देनेवाले पुलिसकर्मी अभीतक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए. उन्हें लाईन हाजिर और निलंबित करने जैसी आभासी सजा क्यों दी गई? अगर ऐसे ही निलाबन और लाइन हाजिर करने जैसी आभासी सजा दी जायेगी तो क्या ये अपराधी  जो  वर्दी में छुपे हुए हैं , सुधरेगें?

Share This Article