इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हारा भारत, विराट ने तोड़ा यह रिकॉर्ड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हारा भारत, विराट ने तोड़ा यह रिकॉर्ड. भारत को इंग्लैंड के विरूद्ध पहले टेस्ट मैच में हार का   सामना करना पड़ा है. लेकिन इन सब के बीच हिंदुस्तान के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के विरूद्ध चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ को पछाड़ कर पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. स्टीव स्मिथ को 929 अंकों के साथ दूसरा और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 865 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला है.

 

 

आपको बता दें कि विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर यह गौरव हासिल कर चुके हैं. विराट आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी टौप पर हैं. उनके 911 रेटिंग अंक हैं. हालांकि वह पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का रिकॉर्ड तोडऩे में नाकाम रहे. बतौर कप्तान इंग्लैंड की धरती पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन पटौदी ने 1967 में लीड्स में बनाए थे. इस मैच में उन्होंने पहली पारी के 64 और दूसरी के 148 रन के साथ कुल 212 रन बनाए थे कोहली अपने टेस्ट करियर में पहली बार रैंकिंग में शीर्ष जगह पर आए हैं .

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रेयरली ने विराट को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा कि – “कोहली की तुलना में रूट की अच्छी आरंभ को बड़े स्कोर में बदलने की दर कम है लेकिन मुझे लगता है कि रूट भी अच्छे बल्लेबाज है व मैं उसे अच्छा करना देखना चाहता हूं. वह अलग है एक शानदार बल्लेबाज व बहुत समझदार. वह कोहली की तरह अच्छा बल्लेबाज नहीं है लेकिन सोचने समझने वाला खिलाड़ी है. ”

यह भी पढ़ें – पेट्रोल की कीमत दो महीने के ऊंचाई पर,4 दिनों से चल रही बढ़ोत्तरी आज भी जारी

Share This Article