सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह माह-रेपकांड को बिहार से लेकर पटना तक सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर पप्पू यादव लोक सभा में पहले ही हंगामा कर चुके हैं और अब उनकी सांसद पत्नी रंजीता रंजन ने सोमवार को लोकसभा में कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है.जाहिर है आज भी लोक सभा में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का मामला गूंजेगा .
रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से कांग्रेस की सांसद हैं. रंजीत रंजन ने कार्य स्थगन का प्रस्ताव मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के मुख्य गवाह का मधुबनी से गायब होने वाले मामले को लेकर दिया है. इस रेप केस को लेकर पटना में उनके पति की पार्टी जन अधिकार की महिला संगठन का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है.शनिवार को भी उनकी पार्टी के महिला संगठन की तरफ से कैंडल मार्च का आयोजन इस दुष्कर्म कांड को लेकर किया गया था.यहाँ तक कि केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा भी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक है. शनिवार को रालोसपा की तरफ से कैंडल मार्च का आयोजन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई थी.
विपक्ष लगातार बिहार की सरकार और सीएम पर निशाना साधे है और इस्तीफे की मांग कर रहा है. मुजफ्फरपुर में हुई इस घटना की जांच सीबीआई कर रही है और मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत कई चेहरे सलाखों के पीछे हैं. इसी केस को लेकर शनिवार को नई दिल्ली में विपक्षी दलों ने कैंडल मार्च का भी आयोजन किया था जिसमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शरद यादव समेत लेफ्ट के कई नेता शामिल हुए थे.
बिहार का यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टीआईएसएस की सोशल ऑडिट रिपोर्ट सामने आई. 31 मई को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता रहा है.