सिटी पोस्ट लाइव: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हो गया है. राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने अमित शाह के लिए हत्यारा शब्द का प्रयोग किया है. मामला उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दर्ज कराया गया है. एक स्थानीय बीजेपी नेता का आरोप है कि राहुल गांधी ने अमित शाह को हत्यारा कहा है इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है. बीजेपी नेता ने मानहानि केस में राहुल गांधी को आरोपी बनाने की मांग की है.
इस मामले के शिकायतकर्ता और को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विजय मिश्रा ने अपने आवेदन में कहा है कि 8 मई जुलाई 2018 को बेंगलुरु में राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया .अमित शाह जैसे बड़े नेता के लिए हत्यारा शब्द का इस्तेमाल किया . गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान 8 मई 2018 को बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित शाह को हत्या का अभियुक्त बता दिया था. राहुल ने इस दौरान कहा कि जो बीजेपी ईमानदारी और स्वच्छता की राजनीति का दावा करती है उस पार्टी का अध्यक्ष हत्यारा है.
शिकायतकर्ता विजय मिश्रा ने अदालत से मांग की है कि उन्हें इस मानहानि के केस में राहुल गांधी को आरोपी बनाने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से उन्हें व्यक्तिगत ठेस पहुंची है और वे आहत हैं. न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराग कुरील ने इस केस में केस दर्ज करने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता का बयान 29 अगस्त को किया जाएगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी पर पहले से ही आरएसएस की मानहानि का भी मुकदमा भी चल रहा है. राहुल गांधी ने 6 मार्च 2014 को महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक चुनावी सभा में संघ पर बापू की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. इस बयान के बाद संघ की भिवंडी इलाके के सचिव राजेश कुंटे ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था. इस मामले में जून 2018 में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट में पेश भी होना पड़ा था