सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का हौसला बढ़ गया है. हत्या,लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.आज छपरा में अपराधियों ने एक व्यापारी को दिन दहाड़े सरेआम बन्दूक की नोंक पर लूट लिया. जब व्यापारी के चालक ने विरोध किया तो उसे गोली मार दिया. चालाक गंभीररूप से घायल है. खबर के अनुसार एक व्यापारी बाज़ार से पैसा वसूल कर अपने घर लौट रहे थे .उनका पीछा कर रहे अपराधियों ने मुफसिल थाना क्षेत्र के चकिया में उनकी गाडी को ओवरटेक कर लिया.
व्यापारी के अनुसार ये बाईक सवार अपराधी बहुत दूर से उनका पीछा कर रहे थे लेकिन उन्हें संदेह नहीं हुआ कि ये पीछा कर रहे हैं. जैसे ही उनकी गाडी बाज़ार से बाहर निकली उनकी कार का पीछा कर रहे अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी गाडी को रोक दिया. बाईक सवार अपराधियों ने व्यापारी के हाथ से बन्दूक का भय दिखाकर बैग छीन लिया .जब चालाक ने विरोध किया और गाडी को आगे बढाने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी.गोली मरने के बाद अपराधी बैग लेकर भाग गए. व्यापारी के अनुसार वो बाज़ार से पैसा वसूल कर वापस घर जा रहे थे .बैग में 12 लाख रुपये थे .
इस घटना से व्यापारी दहशत में हैं.उनका कहना है कि अपराधियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि बैंक जाने से भी उन्हें हर वक्त लूट जाने का डर सताता रहता है.पुलिस ने व्यापारी का अस्पताल पहुँच कर बयान ले लिया है. व्यापारी द्वारा बताये गए हुलिए आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.