‘बोरवेल’ से मौत को मात देनेवाली सन्नो से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मदद का दिया भरोसा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर में बोरवेल में फंसी सन्नो को सही सलामत बचा तो लिया गया लेकिन अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाई है. इसका ईलाज पटना के पीएमसीएच के शिशु वार्ड में दो दिनों से चल रहा है.सन्नो को देखने के लिए सभी दलों के नेता पहुँचने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के पहुँचने के बाद आज सांसद पप्पू यादव भी  सन्नो का हाल लेने पहुंचे. पप्पू यादव ने कहा कि अगर यहाँ डॉक्टरों को लगता है कि उसे बेहतर ईलाज के लिए देश के  किसी भी बड़े अस्पताल में उसे ले जाने की जरूरत है, तो वो खुद सन्नों का ईलाज करायेगें.

पप्पू ने सन्नो के परिजनों से भी बात की और उसको दी जाने वाली सेवा का भी जायजा लिया. पप्पू यादव ने सन्नो के परिजनों से कहा कि आपको ईलाज में कोई परेशानी हो या फिर उसे कहीं बाहर ईलाज के लिए जाने की जरुरत मह्सुश हो तो उन्हें फोन करें, वो सारी व्यवस्था करेगें. गौरतलब है  मुंगेर में बोरवेल से निकाली गई सन्नों को बेहतर इलाज के लिये पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सन्नो 30 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बोरवेल से बाहर निकल सकी थी.

सन्नो वैसे स्वस्थ है.लेकिन अभी भी उसके सिर और चेहरे में सूजन है.और डॉक्टरों की टीम लगातार उस पर नजर बनाये हुए है. डॉक्टरों का कहना है कि बहुत जल्द ही सन्नो ठीक हो जायेगी.सन्नो के ईलाज में कोई कोताही न हो खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय नजर बनाए हुए हैं. सन्नो का परिवार ईलाज से संतुष्ट है.उनका कहना है कि उनकी बेटी मौत को मात देकर निकली है, अब उसे कुछ नहीं होगा.

Share This Article