नहीं है अभी पीएम पद की वेकेंसी, 2024 में कोशिश करे विपक्ष : रामविलास

City Post Live - Desk

 

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर करारा तंज कसा है. मुस्कुराते हुए पासवान ने कहा कि विपक्ष चाहे जितनी मेहनत कर लें लेकिन 2019 में कुछ नहीं होने वाला है. क्योंकि इस दौरान कोई वैकेंसी नहीं है. सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले चार वर्षों की उपलब्धियां स्वतंत्रता के बाद से किसी और सरकार की उपलब्धियों से अधिक हैं. पासवान ने दलित मुद्दे पर भी विस्तार से बोला. उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार के साथ पहले दलित मुद्दे पर धारणा को लेकर समस्या थी, लेकिन उसे दुरुस्त कर दिया गया है.

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राजग सरकार को ‘गरीब, दलित और किसान समर्थक’ बताया. पासवान ने राजग के सहयोगी के तौर पर उनके अनुभव और 2019 के चुनावों में क्या वह भाजपा नीत राजग का हिस्सा बने रहेंगे इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार पिछले चार वर्षों से सत्ता में है और अगर इस अवधि के दौरान इस सरकार की उपलब्धियों को गिनेंगे तो स्वतंत्रता के बाद से किसी अन्य सरकार से इसकी उपलब्धियां बेहतर हैं.

रामविलास पासवान ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम 2-3 साल से लगातर बता रहे हैं कि 2019 तक कोई वैकैंसी नहीं है. कांग्रेस या विपक्ष चाहे तो जी तोड़ मेहनत कर सकता है लेकिन ये तैयारी 2024 के लिए करें ना कि 2019 के लिए. शनिवार को राम विलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक में गए थे. इस दौरान दलित नेताओं से पासवान ने मुलाकात की. साथ ही आने वाले चुनाव के लिए पार्टी को मूलमंत्र दिया.

Share This Article