एक एटीएम ऐसा भी जहाँ आपको मिलेगें 100 के बदले 2000 रुपए के नोट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: अगर आप चाहते हैं कि आपके बैंक अकाउंट से 2000 रूपये की निकासी हो लेकिन अकाउंट से डेबिट हो केवल 100 रुपये तो आपके लिए यह खबर है. लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए आपको जाना पड़ेगा जहानाबाद.जी हाँ, राजधानी से 60 किलो मीटर दूर जहानाबाद  इंडियन बैंक 100 रुपये की जगह 2000 की नोट उगल रहा है.

दरअसल, शुक्रवार की रात एटीएम से जब कुछ लोग पैसा निकालने गए तो 100 रुपये की जगह 2000 रुपये के नोट निकालने लगे. अकाउंट में बैलेंस है नहीं फिर भी एटीएम से जब 2000 हजार के नोट निकालने लगे तो भला कौन चूकना चाहेगा. शुक्रवार रात सौ रुपये के बदले जैसे ही 2 हजार रुपये के नोट निकलने की खबर लोगों तक पहुंची लोगों ने लाईन लगा दिया एटीएम के बाहर पैसा निकलाने के लिए .लोगों ने लाइन में लगकर कुछ ही घंटों में इंडियन बैंक को 8 लाख 72 हजार रुपये का चुना लगा दिया.

जानकारी के मुताबिक  इंडियन बैंक के इस एटीएम से बीती रात 100 रुपये निकालने पर 2000 के नोट निकलने लगे और लोग कतार में लगकर बैंक के इस तकनीकी खामियां का फायदा उठा लिया.देर रात जब बैंक अधिकारियों को खबर मिली तो उनके होश उड़ गए और आनन फानन में बैंक पहुंच कर एटीएम का दरवाजा बंद कर दिया. जब तक अधिकारी एटीएम से नोट की बरसात को रोक पाते तब तक लोग बैंक से आठ लाख 72 हज़ार रुपये निकाल चुके थे.

Share This Article