सरायकेला ट्रक व बोलेरो की टक्कर, 5 लोगों की मौत, दो की स्थिति गंभीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: झारखण्ड के सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग पर सदर थानांतर्गत गेस्ट हाउस के पास ट्रक व बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो का आधा हिस्सा ट्रक के भीतर घुस गया. दो घायलों व एक मृतक को गाड़ी से निकाल लिया गया. गाड़ी में फंसे तीन शवों को निकालने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी. गैस कटर के सहारे गाड़ी के कुछ हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका.

इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सरायकेला सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस भीषण हादसे के बाद डीसी छविरंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ संदीप दूबे समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने मिलकर राहत कार्य को जारी रखा और घंटों घटनास्थल और सदर अस्पताल में जमे रहे.मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में छह लोग सवार थे जिनमें एक ड्राइवर के अलावा सभी पांच लोग बिजली विभाग के कर्मचारी थे. ये सभी टाटा बिजली विभाग में कर्मी थे और चाईबासा विभाग के काम से गए थे.

यह दुर्घटना काम करने के बाद चाईबासा से टाटा लौटने के दौरान घटी. बोलेरो में सवार लोगों में परेश नाथ चतंबा, अमित दूबे, गणेश महतो, शंकर लोहार सवार थे. बाकी के नामों को जानने की कोशिश की जा रही है. सरायकेला में चिकित्सक डॉ. प्रदीप पति ने कहा कि अस्पताल में तीन लोगों को लाया गया जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी. दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे. एक को आंख में चोट लगी है जबकि दूसरे को सिर में चोट लगी है. इन दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Share This Article