इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने तोड़ा यह रिकॉर्ड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने तोड़ा यह रिकॉर्ड. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए  इंग्लैंड की सरज़मी पर अपने करियर का पहला शतक बना लिया है. मैच के दौरान एक समय टीम इंडिया की आधी टीम 150 रनों से पहले ही पवेलियन जा चुकी थी. तब कोहली ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी- छोटी साझेदारी करते हुए भारत को मैच में वापस ले कर आए. एजबेस्टन में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने 149 रन की शानदार पारी खेली.

 

 

विराट कोहली ने बतौर इंडियन कप्तान अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया है. टेस्ट मैच में विराट कोहली ने सबसे तेज रन बना कर वेस्टइंडीज के खिलाडी ब्रायन लारा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, और 225 बॉल्स पर 149 रन की पारी की बदौलत कोहली ने बतौर कप्तान अपने 7000 रन भी पूरे किए. आपको बता दें कि यह कारनामा कोहली ने केवल 124 पारियों में कर दिखाया. इससे पहले कोई भी कप्तान इतनी तेजी से रन नहीं बना सका लारा ने बतौर कप्तान 7 हजार अंतरराष्ट्रीय रन 164 पारियों में पूरे किए थे. विराट और लारा के बीच 40 परियो का अंतर् है 2014 में धोनी के बाद वोरट कोहली ने कप्तानी संभाली थी और बतौर कप्तान अब तक उन्होंने 37  टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 67.20 की औसत से 3562* रन बनाए हैं. पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक समय भारत की टीम 150 रन बनाने के लिए जूझ रही थी.लेकिन ये कोहली का शतक ही था कि टीम 274 के स्कोर तक पहुँच सकी. इस शतक के साथ कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला शतक बना लिया है.

यह भी पढ़ें – एक्टिंग में अपना जलवा दिखाने के बाद अब इस फील्ड में कदम रखेंगी ऐश्वर्या

Share This Article