सिटी पोस्ट लाइव: कर्नाटक से एक बड़ी खबर आ रही है. कर्नाटक के कलबुर्गी में एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में क्रेन गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है. ये सभी 6 मजदूर बिहार के बताये जा रहे हैं. हादसा गुरुवार शाम को हुआ और राहत व बचाव कार्य जारी है. यह हादसा जिस समय हुआ उस वक्त निर्माण कार्य चल रहा था. क्रेन पर कई मजदूर काम कर रहे थे. तभी क्रेन टूट गई.
क्रेन के टूटने से पूरे इलाके में चीख-पुकार मचने लगी. क्रेन कैसे और क्यों गिरा यह अभी तक यह पता नहीं चल पाया है. कई घायल मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों के मुताबिक नए बिल्डिंग के निर्माण के दौरान ये हादसा हुआ है. शाम 7 बजे वहां काम कर रहे मजदूरों में उस समय अफरातफरी मच गया है, जब काम कर रहे मजदूरों के ऊपर करें गिर पड़ा. सभी मृतकों को अपने कब्जे में ले लिया है.
आ रही खबर के अनुसार गुरुवार की देर रात कलबुर्गी में निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्रीन में मजदूर काम कर रहे थे. तभी क्रेन टूट कर गिर गई जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर दब गए. 6 मजदूरों की मौत और एक मजदूर के घायल होने की खबर है. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया था. पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.