सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री के साथ एक कार्यक्रम में पहुंची सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा मीडिया के सवालों के जबाब देने से तो भागती नजर आईं . मीडिया कर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया. शुक्रवार को जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि बालिका रेपकांड के लपेटे में आये आपके पति चंदेश्वर वर्मा कहाँ हैं और आप इस्तीफा कब देगीं ,मंत्री भड़क गईं.मंत्री अपनी कार में सवार हो गईं और अपने सुरक्षा कर्मियों को मीडिया पर हमला करने के लिए छोड़ दिया.गौरतलब है कि जिस दिन मंजू वर्मा के पति का नाम इस सेक्स स्कैंडल में उछला था ,उस दिन भी मीडिया पर झुंझला गई थीं मंजू वर्मा और मीडिया पर अनाप शनाप आरोप लगा दिया था.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका रेप कांड पीडिता लड़कियों ने यह खुलासा किया था कि एक बड़े पेट वाला नेता भी अक्सर उनके पास आता था .इस मामले में गिरफ्तार बालिका गृह के बाल सुरक्षा अधिकारी की पत्नी ने यह खुलासा किया था कि बालिका गृह जानेवाला नेता कोई और नहीं बल्कि समाज कल्याण मंत्री के पति चंदेश्वर वर्मा हैं. इस आरोप के बाद मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाया था और उस प्रेस कांफ्रेंस में भी मीडिया को खरीदने की कोशिश की गई थी. मंत्री के लोगों पर लिफ़ाफ़े बांटने का आरोप लगा था .
गौरतलब है कि विपक्ष लगातार मंत्री मंजू वर्मा की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है.लेकिन मंजू वर्मा ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से साफ़ मना कर दिया है कि उनके खिलाफ शाजिष की जा रही है. मंत्री ने अपने बचाव में अपनी पिछड़ी जाति से होने का हवाला भी दिया था.गौरतलब है कि मंत्री के पति अपने ऊपर आरोप लगने के बाद से ही गायब हैं और मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं.