विधायक पुत्र की हत्या का खुल सकता है राज, पुलिस ने दो दोस्तों को लिया हिरासत में

City Post Live

विधायक पुत्र की हत्या का खुल सकता है राज, पुलिस ने दो दोस्तों को लिया हिरासत में

सिटी पोस्ट लाइव ( पिकू पिश्रा ) : बिहार के जेडीयू विधायक बीमा भारती के पुत्र दीपक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद पुलिस ने उसके दोस्तों ऋतिक रौशन और मृतुन्जय को हिरासत में लिया है.पुलिस मृतक विधायक पुत्र के इन दो से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि ये दोस्त इस हत्या के मामले से पर्दा उठा सकते हैं.इन दोस्तों के अनुसार दीपक उनके साथ पार्टी  करने के दौरान कमरे से बाहर सिगरेट पीने गया था लेकिन उसके बाद वह पार्टी में नहीं लौटा.उन्हें लगा कि वह घर जा चूका है.हालांकि पुलिस इस कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है. अब इनसे कड़ी पूछताछ की तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि  बिमा भारती के बेटे दीपक  का शव नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रैक से मिला है.पुलिस शुरू में इसे आत्म-हत्या का मामला मानकर चल रही थी.लेकिन विधायक बिमा भारती ने आत्म-हत्या की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है.उनका कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. हत्या को आत्म-हत्या का रूप देने के लिए उसके शव को रेल पटरी पर फेंक दिया गया है.शुक्रवार की सुबह विधायक के बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. एडीजी रेल आलोक कुमार, रेल एसपी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधायक बिमा भारती से मिलने पहुँच गए हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए दो दोस्तों ने ये खुलासा किया है कि मृतक उनके साथ पार्टी कर रहा था.पार्टी के दौरान वह सिगरेट पीने के लिए बाहर गया तो फिर लौटा नहीं .लेकिन पुलिस को आशंका है कि इस हत्या में दोस्तों का ही हाथ हो सकता है.रेल एसपी का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. शव को थोड़ी देर में पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. परिजनों का कहना है कि बीमा भारती के बेटे की हत्या की गई है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.सवाल ये उठ रहा है कि एक विधायक का बेटा आत्म-हत्या क्यों करेगा?गौरतलब है कि बिमा भारती के पति अवधेश मंडल एक कुख्यात अपराधी है.वह अबतक दर्जनों  अपराधिक वारदात को अंजाम दे चूका है. वह पुलिस कस्टडी से भी एकबार फरार हो चूका है. हाई वोल्टेज ड्रामे के तहत पुलिस कस्टडी से भागे अवधेश मंडल को भगाने का आरोप उनकी पत्नी जेडीयू विधायक बीमा भारती पर लगा था.पुलिस को आशंका है कि ये हत्या भी हो सकती है क्योंकि बीमा भारती के पति की दुश्मनी कई अपराधिक गिरोहों के साथ है.

Share This Article