रेलवे ने बढ़ा दी है ग्रुप सी की वैकेंसी, अब 60 हजार अभ्यर्थी होंगे बहाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के ​लिए अच्छी खबर है.रेलवे ने अब ग्रुप सी के बहाल होनेवाले कर्मचारियों की संख्या दो गुना बढ़ा दिया है.गौरतलब है कि पहले ग्रुप सी में असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26502 पदों के लिए बहाली होनी जिसे अब अब बढ़ाकर लगभग 60000 कर दिया गया है.  9 अगस्त से इन दोनों पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा होनी है. रेलवे सूत्रों के अनुसार 47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ग्रुप सी के तहत असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

रेलवे की अधिसूचना के अनुसार पहले जारी नोटिफिकेशन (CEN 01/2018) में असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों पर 26502 लोगों की बहाली होनी थी जिसे बढाकर अब लगभग 60000 किया जा रहा है. रेलवे के अनुसार रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड (RRB) की वेबसाइट पर  डिटेल्स जानकारी देगा. गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में रेलवे ने ग्रुप सी के लिए कुल 26502 पदों की बहाली निकाली थी, जिसमें 17673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8829 पद टेक्नीशियन के हैं. 9 अगस्त से इसकी ऑनलाइन  परीक्षा होनी है. इसी को बढ़ाकर अब 60000 बहाली की जा रही है.  इस बार फाइनल रिजल्ट के साथ वेटिंग लिस्ट भी निकाली जाएगी. क्योंकि, अगर कोई चयनित अभ्यर्थी किसी कारण से नौकरी ज्वॉइन नहीं करता है तो वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.

रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार वेटिंग लिस्ट में कुल वैकेंसी के 50 परसेंट अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे. वेटिंग लिस्ट इसलिए भी निकाली जा रही है कि एक साथ कई गवर्नमेंट जॉब के लिए परीक्षा हो रही है. मसलन एसएससी, सीडीएस, बैंक पीओ, बैंक क्लर्क, पीसीएस आदि की परीक्षाएं होनी हैं. इसमें लगभग 90 हजार पदों पर बहाली होगी. ऐसे में संभव है कि रेलवे में सफल हुए कई अभ्यर्थी दूसरे जॉब में चले जाएं. ऐसे में रेलवे के खाली पदों को वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे.

Share This Article