दानापुर थाना के सामने भीषण गोलीबारी, बन्दूक लहराते चले गए अपराधी

City Post Live

दानापुर थाना के सामने भीषण गोलीबारी, बन्दूक लहराते चले गए अपराधी

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के दानापुर थाने  से महज 50 मीटर की दूरी पर जमकर गोलीबारी हुई है. दिन दहाड़े दोपहर में सरेआम हुए इस हमले से पुरे ईलाके में दहशत व्याप्त हो गया है.खबर के अनुसार दोपहर सवा दो बजे  दानापुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर मारुती कार पर आ रहे रौशन कुमार पर अचानक हमला कर दिया गया. पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर 12 हथियारबंद लोगों ने एकसाथ कार पर चारो तरफ से गोलीबारी कर दी. कार खड़ी थी और उसमे कोई नहीं था नहीं तो सबके सब मारे जाते.

प्रयक्षदर्शियों  के अनुसार मारुती कार खड़ी  थी .अचानक  हाथ में बन्दूक लहराते पांच बाईक पर सवार अपराधी आये और और कार  पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कार कपास खड़े एक व्यक्ति की जमकर सरेआम धुनाई की. सबके हाथ में बन्दूक थी इसलिए कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. करीब 10 मिट तक गुंडागर्दी का यह खेल बीच बाज़ार में थाना से सटे हुआ लेकिन पुलिस पहुंची तब सब अपराधी फरार हो चके थे. पुलिस के अनुसार जिस कार को निशाना बनाया गया वह कार दानापुर के अपराधी रौशन कुमार की है.पुलिस के अनुसार यह हमला उसके विरोधी अपराधी गुट स्वर्गीय माखन ग्रुप ने किया है. इस हमले का मकसद सिर्फ दहशत फैलाना था.

जब अपराधी दहशत फैलाकर चले गए तब आराम से पुलिस पहुंची और छानबीन का नाटक शुरू कर दिया. थाने के सामने गोलीबारी कर बाइक पर बन्दूक लहाराकर अपराधियों ने अपना दहशत ईलाके के लोगों के दिलो-दिमाग में कायम तो कर ही दिया है.लोगों का कहना है कि आये दिन अपराधी यहाँ उत्पात मचाते हैं. ईलाके में कई शराब और गेसिंग के अड्डे खुल्लेयाम चल रहे हैं.इन्हीं अड्डों की वजह से आये दिन अपराधिक वारदातें हो रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

Share This Article