पटना डीआइजी का बड़ा फरमान-अब 10 घंटे बाद नहीं दर्ज होगा काउंटर केस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पटना पुलिस ने एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया है.अब किसी में थाने में 10 घंटे के बाद काउंटर केस दर्ज नहीं होगा. दरअसल, अबतक यहीं होता आया है कि पहले पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद दबाव बनाने के लिए दूसरा पक्ष  काउंटर केस कर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश करता है.लेकिन अब पटना  पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी  राजेश कुमार ने पटना प्रक्षेत्र के सभी थानेदारों को इस सम्बन्ध में सूचना जारी कर 10 घंटे के बाद कोई काउंटर केस दायर नहीं करने का निर्देश दे दिया है.

दरअसल, यह बहुत पुराना खेल है कि जब कोई पीड़ित पक्ष थाने में मामला दर्ज कराता है तो दूसरा पक्ष भी पीड़ित पक्ष के विरोध में काउंटर  केस कर देता है. इस तरह से काउंटर केस के बहाने पुलिस अभियुक्तों के साथ मिलकर पीड़ित पक्ष को ही डराने धमकाने लगती है. या फिर जब पीड़ित पक्ष जांच ,अनुसन्धान और कारवाई को लेकर पुलिस पर दबाव बनाता है तो पुलिस उसे उसके खिलाफ काउंटर केस का हवाला देकर डरा देती है. इस काउंटर केस के खेल को रोकने के लिए डीआइजी ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

डीआइजी का मानना है कि काउंटर केस में कभी कभी पुलिसवालों की भी अहम् भूमिका होती है. काउंटर केस कराने वाले व्यक्ति का मकसद खुद  को बचाना और दूसरे को फंसाना या फिर अपना केस वापस लेने के लिए दूसरे पक्ष पर दबाव बनाना होता है. कभी कभी इस खेल में पुलिसकर्मी भी मिल जाते हैं अभियुक्तों के खिलाफ. डीआइजी ने इस काउंटर केस के खात्मे के लिए यह कदम उठाया है.उन्होंने कहा कि अब यह खेल आगे नहीं चलेगा. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि जब पीड़ित के द्वारा पहला कांड दर्ज करा दिया जाता है, तो वह कांड का अनुसंधान कर अभियुक्तों को पकड़े, न कि काउंटर केस के फेर में विक्टिम को किसी को डराने-धमकाने का मौका मिले.

डीआइजी ने कहा कि  कांड दर्ज होते ही जब सुपरविजन किया जाना चाहिए .तुरत सुपरविजन करने से घटनास्थल से सच्चाई मालूम हो जाती है. अब पुलिस अभियुक्तों को काउंटर केस करने का मौका ही नहीं देगी. घटनास्थल का निरिक्षण कम्पलीट करने के तुरत बाद पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ कारवाई शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि आज 1 अगस्त से प्रभावी इस आदेश का पालन हर हाल में पटना और नालंदा जिला में किया जाएगा. उन्होंने आदेश की प्रति सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को भेज दी है.

Share This Article