अगले कुछ घंटों में निकल जायेगी 225 फीट गहरे बोरेवेल में फंसी सन्नो, 18 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुंगेर बच्ची को बचाने के लिये पिछले 18 घंटो से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 225 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची अभी भी सलामत है.बच्ची को ऑक्सीजन की कमी न हो इसकी व्यवस्था की गई है.पुलिस प्रशासन के अनुसार 40 फीट गढ़ा खोदा जा चूका है.अब केवल 2 फीट और गढ़ा खोदा जाना है.यानी बच्ची गढ़े में 42 फीट की गहराई में फांसी है और गढ़ा 40 फीट खोदा जा चूका है.डॉक्टरों के अनुसार बच्ची अभीतक स्वस्थ है.गौरतलब है कि जिला प्रशासन  और एसडीआरएफ की टीम तीन वर्षीय सना को बोरवेल से निकालने में लगातार जुटी हुई है. सना मंगलवार की शाम 3 बजे खेलते-खेलते घर के बोरवेल में गिर गई थी.सना की मां और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. सना की मां बोरवेल में अपनी बच्ची को आवाज देती है तो वो भी अपनी मां को वापस आवाज देती है.सना की मां सुधा देवी बार-बार गुहार लगा रही है कि उसकी बच्ची को बचा लिया जाये.रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सदर अस्पताल के डॉ फैज जो बच्ची के स्वास्थ पर नजर बनाये हुए हैं ने बताया कि बच्ची अभी स्वस्थ है. उसे लगातार ऑक्सीज़न मुहैया करवाया जा रहा है साथ ही सीसीटीवी से उस पर नजर रखी जा रही है. एसडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशसन के सहयोग से सारे ऑपरेशन को अपने हाथों में ले लिया है.एसडीआरएफ की टीम के अनुसार  अभी 38 फीट गड्ढा हो चूका है और 12 फीट के करीब करना है. उन्होंने बताया कि बच्ची को बचाने के लिये हर संभव कोशिश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन से 50 और मजदूरों की मांग की है ताकि गड्डा खोदने का काम में तेजी लाया जा सके. रेस्क्यू के लिये मौके पर एल शेप में गड्ढा खोदा जा रहा है.

Share This Article