सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी में बढ़ते अपराध का खामियाजा अब सत्ताधारी दल के नेता भी भुगतने लगे हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अब वो सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों को निशाना बना रहे हैं.पिछले दिनों बीजेपी के विधायक अरुण सिन्हा के घर में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया और अब बीजेपी के दूसरे विधायक नितिन नवीन के रिश्तेदारों को अपना निशाना बनाया है. नितिन नविन के ससुराल में सोमवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाई.चोरों ने घर का एक एक सामान लूट लिया.
नितिन नवीन के ससुर अरुण श्रीवास्तव ने रोते हुए सिटी पोस्ट लाइव को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आधी रात में लगभग आधार दर्जान लूटेरे उनके पटेल नगर स्थित घर में घूस गए. परिवार के लोगों को बंधक बना लिया. विरोध करने पर गोली मार देने की धमकी देकर सबको डरा दिया. घंटों घर में चोर उत्पात मचाते रहे. आलमीरा तोड़ सबकुछ लूट लिया. यहाँ तक कि कपडे और बर्तन भी लूट ले गए.इस घटना से अरुण श्रीवास्तव ही नहीं बल्कि पुरे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. इस चोरी की घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की.
ससुराल में चोरी की खबर सुनकर पहुंचे बीजेपी विधायक नितिन नविन ने कहा कि अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं. पुलिस कान में तेल डालकर सो रही है और अपराधी तांडव मचा रहे हैं. कानून-व्यवस्था पर उंगुली उठाते हुए विधायक नितिन नविन ने कहा कि जब उनके जैसे नेताओं के रिश्तेदार भी असुरक्षित हैं, ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.गौरतलब है कि पिछले एक महीने में बीजेपी नेताओं और उनके रिश्तेदारों के घर लूट की यह दूसरी वारदात है. इसके पहले बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा के घर चोरी हो गई थी.