कॉलेजों में “हर परिसर हरा परिसर” कार्यक्रम की हुई शुरुआत
कुलपति डॉ रंजीत कुमार वर्मा ने सघन वृक्षारोपण के दिए निर्देश
कॉलेजों में “हर परिसर हरा परिसर” कार्यक्रम की हुई शुरुआत
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर मे तीन दिनों की लगातार बारिश का लाभ लेने का संकल्प लिया गया है. इसलिए मुंगेर विवि ने मुंगेर, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा जिलों में फैले इस विवि के सतरह अंगीभूत कॉलेजों को सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिये हैं. “हर परिसर हरा परिसर ” कार्यक्रम के अन्तर्गत हर एक कॉलेज को एक टारगेट के तहत पेड़ लगाने हैं. सभी कॉलेजों में एक समन्वयक बनाए गये हैं और तीन-चार कॉलेजों पर एक पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. कुलपति स्वयं कुछ कॉलेजों में इस कार्यक्रम का जायजा लेंगे. आम, गूलर, नीम, कहवा, महोगनी , कदम्ब, आँवला, कचनार आदि देसी पेड़ों के पौधों को मुख्य वन संरक्षक और वन विभाग उपलब्ध करा रहे हैं.वन विभाग के अतिरिक्त, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वही मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रंजीत कुमार वर्मा ने बीआरएम कॉलेज मुंगेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि गौरैया जैसी लुप्त होती चिड़ियों की प्रजाति और कई पक्षी पेड़ पौधों की कमी से दिखाई नहीं देती है. देशी पेड़ों पर ही चिड़ियाँ घोंसले बनाती हैं और तभी अंडे देती हैं. जब चूजे निकलते हैं तब उस पेड़ पर फूल या फल आ गये होते हैं. चूजों को उनकी माताएँ फल फूल के रस चोंचों में भर कर पिलाती हैं नेक्टर में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट खूब रहते हैं. जहरीले फल-फूल वाले वृक्ष पर घोंसले नहीं बनातीं. नहीं तो बच्चे मर जाएँगे. पेड़ पर जब फूल आते हैं तभी चिड़ियाँ दूर दूर आती हैं.गुलमोहर या दक्षिण अमेरिका से मूर्खों द्वारा ला कर देशी पेड़ पौधों -{औषध पौधों आदि} की जगह जहरीले और विदेशी पेड़ पौधों को लगाने और फैलाने वाले यह नहीं समझते की इससे चिड़ियों की आबादी प्रभावित हो रही है. ऐसे पेड़ों पर चिड़ियाँ नहीं आतीं. habitat is being destroyed.और चिड़ियों की कम आबादी का अर्थ कीड़े मकोड़े ज्यादा(उन्हें चिड़ियाँ खाकर उनकी आबादी कम करती हैं )।कीड़े मकोड़ों के लिए कीटनाशक फिर प्रदूषण. कुलपति ने कहा कि आजकल कीटनाशकों से कीड़े resistant हो रहे हैं और हमे कैंसर, डायबेटीज इत्यादि बीमारियां हो रही है. इस अवसर पर बिहारन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रोफेसर छात्रा तथा कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर देवराज सुमन मौजूद थे.
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.