SSP विवेक कुमार के तीन घरों से लाखों के नकद और जेवर बरामद

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव : विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) के अधिकारियों द्वारा छापेमारी में SSP विवेक कुमार के आवास से 5.5 लाख रुपये नकद, 5 लाख रुपये के गहने और 45,000 रुपये के पुराने नोटों में जब्त कर लिया है। मुजफ्फरपुर के SSP विवेक कुमार संपत्ति के अधिकतर मामले में अभियुक्त है तथा कल एसएसपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापा मारा गया था| इन्सपेक्टर जनरल (आईजी) एसवीयू के रतन संजय ने पीटीआई से कहा, ‘मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर छापे गए थे।’ खोज चल रही है और अभी की अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है| टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है। जब्त किए गए मदों के मूल्य पर उन्होंने कहा कि यह राशि महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन उस व्यक्ति ने आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में तीन गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है।

Share This Article