सिटी पोस्ट लाइव: फिल्म निर्माता और निर्देशक विनोद तिवारी द्वारा गोरखपुर की पृष्ठभूमि पर प्रस्तावित फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी देने के बाद अब पूर्व बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने निर्देशक विनोद तिवारी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कराया है. सीएम योगी आदित्यनाथ की गलत तस्वीर दिखाने का आरोप लगाया गया है.
आईपी सिंह ने फिल्म में मॉब लिचिंग और भगवा आतंकवाद दिखाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. मामला तूल पकडऩे के बाद फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी ने रविवार को मीडिया में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, “मेरा उद्देश्य न तो किसी की भावनाओं को आहत करना है ना ही समाज मे किसी प्रकार का द्वेश फैलाना है. इसलिए मै देश तथा समाज के हित में इस फिल्म जिला गोरखपुर के प्रोजेक्ट को बंद करने जा रहा हूं.” वहीँ भाजपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर फिल्म रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी है. आईपी सिंह ने लिखा है कि, “यह न सिर्फ योगी आदित्यनाथ जी की छवि को खंडित करने का, बल्कि पूरी हिन्दू सभ्यता और नाथ-सम्प्रदाय को कलंकित करने का भी प्रयास है, मैं निर्माताओं को खुली चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो यह फिल्म रिलीज़ कर के दिखाएं. सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी नीचता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर में एक भगवाधारी शख्स पीछे से खड़ा दिखाई दे रहा है, जो उगते सूरज को देख रहा है. उसके हाथ में एक पिस्टल है. साथ ही पास में एक गाय का बछड़ा भी दिख रहा है. इस पोस्टर में भगवाधारी शख्स के लुक में योगी आदित्यनाथ की छवि को दिखाया गया है. योगी गोरखपुर के निवासी हैं और कई बार सांसद भी रह चुके हैं और उन्हें गाय के बछड़े से बहुत लगाव है. पोस्टर में गोरखपुर के प्रसिद्ध मंदिर गोरखनाथ मंदिर की झलक भी दिखाई गई है.
Comments are closed.