City Post Live
NEWS 24x7

लोकतंत्र का मालिक हूं किसी सत्ता शासन का एजेंट नहीं : रमेश चौबे के FB वॉल से

बिहार की जनता को जबाब चाहिए इसके लिए जिम्मेवार कौन है ?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लोकतंत्र का मालिक हूं किसी सत्ता शासन का एजेंट नहीं : रमेश चौबे के FB वॉल से

सिटी पोस्ट लाइव : रमेश कुमार चौबे जो अपने आप को सामाजिक चिंतक बताते हैं. उन्होंने फेसबुक के माध्यम से पुलिस खेलकूद विभाग पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के गंभीर आरोप लगाये थे. जिसके बाद एयरपोर्ट थाना और पत्रकार नगर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. रमेश चौबे ने बताया कि उनपर उमा सिंह ने केस किया है.

आप भी पढ़िए वो आरोप जो मैंने रमेश कुमार चौबे के फेसबुक से उठाया है.

मैं उन लोगों का नाम ओपन करता हूं जो पुलिस खेल कूद को आज इस स्तर पर लाने के लिए खास तौर पर जिम्मेवार हैं l

पहला नाम:- रवींद्र शंकरण जो अपना भूख तृप्ति के लिए बिहार पुलिस खेल कूद में व्यापक गन्दगी का कीटाणु डाल दिए I साऊथ वाली थाली से पेट नहीं भरा तो नार्थ वाली थाली खाली कर दिए I

दूसरा नाम:- सुनील कुमार जिन्होने उमा सिंह का स्टाम्प ड्यूटी किया इन्होनें उमा सिंह के कारण खेल कूद में भ्रष्टाचार को जन्म दिया अपने निजि स्वार्थ के लिए बिहार पुलिस खेल कूद के स्वाभिमान को उमा सिंह के पास गिरवी रख दिया I

तीसरा नाम :-उमा सिंह हैं जिन्होंने खेल के बदले दसरे खेल पर ध्यान केंद्रित किया I अपनी सम्मोहनी शक्ति का दुरुपयोग कर खेल कूद को पूरी तरह से चौपट कर दिया I उस सर्पणी की भांति खेल को खा गईं जिसनें इनको पद प्रतिष्ठा सोहरत ऐसो आराम का सब कुछ संसाधन स्रोत दिया I जैसे सर्पणी अपने बच्चे को भी निगल जाती है उसी तरह से उमा सिंह नें पुलिस खेल कूद को स्वार्थ के लिए निगल गईं I
पांचवा नाम :- प्रेमचंद सिंह हैं जिसने खेल में राजनीति, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार और व्यभिचार लाया l अपने स्वार्थ और प्रोमोशन के चक्कर में पुलिस खेल कूद को शराब शबाब का अड्डा बना दिया I इन्होने रवींद्र शंकरण के छोड़े कीटाणु को पोषक तत्व दिया I व्यभिचार का अड्डा बना दिया 35 महिला खिलाडियों के साथ ऐसा किया कि सबके सब खेल छोड़कर भाग गई जो जाँच का विषय है सबका नार्को टेस्ट से और ज्यादा राज खुलेगा I

बिहार के मुख्यमंत्री जी जरा कुम्भकर्णी नींद खोलिए I खाली मेरे आवेदनों को जांच के लिए अग्रसारित करने से काम नहीं चलेगा I
मैं पुलिस खेल कूद प्रतिभा को चौपट करने के लिए कुछ चुनिंदा आई.पी.एस को जिम्मेवार मानता हूँ ,जिन्होनें आई.पी.एस मेंस के जिम में मालिश मसाज करवाने के चक्कर में बिहार पुलिस जैसे बड़े संगठन जिसकी तादात आज करीब अस्सी हजार होने को है, को आज इस स्थिति में ला दिया l उनके लिए यह बेहद शर्म की बात है l

IPS मेंस के इंसायीड स्टोरी जब बाहर निकल कर आयेगी तो वे मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे I 

मैं आज एक बार फिर उस चुनिंदा जिम्मेवार तत्वों से स्पष्ट शब्दों में कहता हूँ, आप सभी मैदान छोड़ दीजिए अपना कलंकित चेहरा खेल से और खेल कंट्रोलिंग से अबिलम्ब अलग कीजिये नहीं तो बिहार के 12 करोड़ जनता के हीत में ऐसा बेनकाब करूंगा कि आप मुंह भी दिखाने लायक नहीं रहेंगेI बिहार का अहित खेल का अहित, देश का अहित, समाज का अहित होते मैं चुप नहीं रह सकताI कोई मेरी लेखनी की धार को कोई रोक नहीं सकता कोई टोक नहीं सकताI खुल्ला चैलेंज है इसपर व्यापक बहस करने की जरुरत है जिससे दोषी बेनकाब होंगेI

मैं सबके बुर्के को उतार दूँगा I

बुर्के के अंदर के तमाम चेहरे को उजागर कर दूँगा जिसके कारण पुलिस खेल कूद में गंदगी आयीI प्रत्येक जिम्मेवार तत्व के साहचर्य सुख और भोग लिप्सा का काला चिट्ठा कोर्ट में ओपन कर दूँगाI डी.जी.पी साहब आप कृपया अपने व्यक्तित्व के अनुसार शीघ्रता से निर्णायक निर्णय लीजिए या यदि आप ऐसा न करने के लिए किसी दबाव में मजबूर हैं तो आप मुंह खोलिएI आप आखिर क्यों निर्णय नहीं लेने के लिए मजबूर हैं l क्योंकि आपका ऐसा व्यक्तित्व कृतीत्व कदापि नहीं रहा हैI मैं पत्रकार सामाजिक कार्यकर्त्ता सजग नागरिक मानवाधिकार कार्यकर्ता के नाते बिहार की 12 करोड़ जनता के लिए मजबूर हूं कि खेल के अंदर के गन्दा खेल खेल के अंदर के हुवे नंगा खेल को उजागर करूँI खेल के अंदर नंगा खेल का परत दर परत पर्दाफास करूं, सबको बेनकाब करूँ, यह जागरूक नागरिक होने के कारण मेरे लिए जरुरी हैI
कौन खेला यह गन्दा खेल?
कौन खेला यह नंगा खेल?
इसका जवाब बिहार की 12 करोड़ जनता के सामने देना होगा I

नोट : लिखी हुई सारी बातें रमेश कुमार चौबे के फेसबुक वॉल से है …..

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.