तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 27000 लीटर डीजल के साथ 6 चोर गिरफ्तार

City Post Live - Desk

तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 27000 लीटर डीजल के साथ 6 चोर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी से निकलने वाले तेल टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने रिफाइनरी ओपी के देवना चौक पर छापेमारी कर एक टैंकर तीन, तीन कार के साथ 6 चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 27000 लीटर डीजल को भी बरामद किया है. जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लगातार रिफाइनरी मार्केटिंग डिवीज़न से निकलने के बाद तेल टैंकर से तेल की चोरी धड़ल्ले से की जाती है. इसी सूचना पर एएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी में नेपाल के तेल टैंकर से तेल की चोरी करते 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.जहां मौके से एक नेपाल तेल टैंकर, 3 दर्जन से ज्यादा गैलन, तीन Maruti कार, तेल टैंकर से तेल निकालने वाले उपकरण के साथ 6 तेल चोर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें 1 सप्ताह में दूसरी बार पुलिस ने तेल चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर यह बरामदगी की है. गिरफ्तार लोगों में तीन नेपाल के रहने वाले हैं, जबकि 3 लोग स्थानीय हैं. ये लोग मार्केटिंग से तेल निकालने के बाद पाइप और मशीन लगाकर टैंकर से तेल की चोरी करते हैं. गौरतलब है कि बेगूसराय में सक्रीय तेल चोर गिरोह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. ये गिरोह चोरी की गयी तेलों को नेपाल में खपाते थे. जिसपर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article