पटना के बेली रोड में बारिश के कारण धंसी सड़क, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम

City Post Live - Desk

पटना के बेली रोड में बारिश के कारण धंसी सड़क, सीएम लेने पहुंचे जायजा

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बेली रोड में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन सड़क धंस गई. इस हादसे में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इस घटना के बाद बेली रोड में लम्बी दूरी तक यातायात ठप्प हो चुका है. बता दें पटना के बेली रोड के सड़क का हिस्सा बारिश की वजह से धंस गया. जू के रास्ते बेली रोड जाने वाले और दानापुर को पटना से जोड़ने वाले सड़क पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसको लेकर सड़क के एक हिस्से की खुदाई भी की गई है. फ्लाई ओवर के लिए पाइलिंग का काम चल रहा था इसी दौरान सड़क धंस गई. घटना के बाद बेली रोड के कुछ हिस्से को बंद कर दिया गया है और देर शाम तक एक लेन शुरू होने की संभावना है.सड़क धंसने की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. मामले की जांच को सीएम नीतीश कुमार भी घटनास्थल पहुंचे. सीएम ने कहा कि ये सड़क लगभग 100 साल पुरानी है. पथ चक्र को बनाने की तैयारी की जा रही है जिसे राज्य सरकार का पथ निर्माण विभाग कर रहा है. बारिश के कारण हुई घटना की समीक्षा की जा रही है. ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हुई मामले को भी देखा जा रहा है. सीएम ने कहा कि सैकड़ो वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में सोन नदी बहती थी. लेकिन वक्त के साथ उसने अपना रुख बदल लिया.  इसलिए साइट के ग्राउंड वाटर लेवल की जांच भी जरुरी है. इससे पहले सड़क धंसने के बाद मौके पर पुल निगम के अधिकारी, चीफ इंजीनियर भी पहुंचे. सड़क धंसने की वजह भारी बारिश और नाले का जाम होना बताया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश से जहां पास के गड्ढे में पानी भर गया वहीं सड़क भी धंस गई. सड़क धंसने से इस रूट पर यातायात बाधित हो गया. एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है. पटना के बेली रोड-नेहरू पथ पर सड़क धंसने की घटना के बाद प्रशासन भी सकते में हैं.

Share This Article