बिहटा में शूट आउट, अपराधियों ने स्कूल वैन चालक को मारी गोली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहटा थाना क्षेत्र के विसरपुर गांव के समीप शनिवार को दोपहर दो बजे अपराधियों ने एक निजी स्कूल के वैन चालक को गोली मार दी. सूत्रों के अनुसार दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने निजी स्कूल के वैन चालक के सिर में गोली मार दी. जख्मी चालक की पहचान नौबतपुर के नौडीहा निवासी उमेश कुमार (26 वर्ष) के रुप में हुई है. ग्रामीणों ने घायल चालक को बिहटा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.घटना के बाद बिहटा और नौबतपुर थाने की पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन अभीतक कोई सफलता नहीं मिली है.

पुलिस के अनुसार उमेश कुमार बिहटा स्थित संत टेरेसा स्कूल में दोपहर दो बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़कर वापस लौट रहा था. विसरपुर गांव के पास जैसे ही पहुंचा सामने दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने रास्ता रोक दिया. हथियारबंद दो बदमाश चालक की सीट के पास पहुंचे और फायरिंग ग करने लगे. एक गोली सिर में लगते ही चालक  बेहोश हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और  वैन में घायल पड़े चालक को ग्रामीण रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर बिहटा और नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल के होश में आने पर उसके बयां के आधार पर  तीन नामजद समेत पाच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

नौबतपुर थाना प्रभारी रमाकान्त तिवारी के अनुसार 26 मई 2017 को उमेश कुमार ने पड़ोसी विजय यादव के दामाद नौबतपुर के नारायणपुर-समनपुरा निवासी सुनील के खिलाफ किसी मामले में केस दर्ज कराकर उसको जेल भिजवा दिया था. इसके बाद से दोनों पक्षों में तनाव था. पुलिस ने नौबतपुर के नौडीहा निवासी विजय यादव, रणधीर कुमार, नारायणपुर समनपुरा निवासी सुनील कुमार सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Share This Article