City Post Live
NEWS 24x7

Video – राजधानी हुई पानी पानी, सडकों पर जल-जमाव से जीवन हुआ दूभर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना के लोगों को आधे घंटे की इस बारिश ने इस बात का अहसाश करा दिया कि जल जमाव से इसबार राजधानी को मुक्त कर देने का नगर निगम का दावा पूरी तरह से फेल हो गया है.  बारिश ने ही राजधानी को पानी पानी कर दिया है.

सिटीपोस्टलाईव( उपेन्द्र ) : शुक्रवार से हो रही झमाझम बारिश से राजधानी के लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिल गई है.लेकिन घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. बारिश के पानी से राजधानी की अधिकांश सड़कें पानी पानी हो गई हैं. सडकों पर घुटना भर पानी लग गया है.शहर में जल जमाव से जगह जगह पर जाम लग गया है. जो लोग घर से बाहर निकले हैं या तो जल जमाव में फंसे हैं या फिर जाम में. जमाझाम  हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत तो दिला दी है लेकिन पटना की सूरत बिगाड़ कर रख दिया है.कुछ घंटों  की बारिश ने राजधानी को पानी पानी कर दिया .शहर के कई ईलाकों में सड़के  पानी से लबालब भर गईं.सडकों पर निकलना दूभर हो गया.शहर के सबसे वीआइपी और भीड़ भाड़ वाले डाक बंगला ईलाके में भी जल जमाव के कारण वाहन जहाँ तहां रुक गए. सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. छजूबाग़ में भी पानी भर गया. जब वीआइपी ईलाकों का हाल ये है तो बाकी ईलाकों का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.

 

सबसे बुरा हाल मीठापुर बस स्टैंड जानेवाली सड़क की है. यहाँ अभी निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से सड़क बहुत पतली हो गई है. ऊपर से सड़क पर जल जमाव के कारण स्थिति नारकीय बन गई है. लोग अंदाज से पानी में गाड़ियाँ चला रहे हैं.कब कहाँ गढ़ा आ जाए और गाडी पलट जाए किसी को पता नहीं.इस ईलाके में कई महत्वपूर्व कॉलेज हैं .आर्यभट्ट  कॉलेज ,चन्द्रगुप्त कॉलेज ,फैशन डिजाईन कॉलेज. ईन कॉलेज में तीन हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और छात्रावास में रहते हैं. जल जमाव होने से उनका कॉलेज कैंपस में जाना और कॉलेज कैंपस से बाहर निकलना एक दुरूह कार्य हो गया है.छात्रों का कहना है कि जल जमाव से उनका जीवन नारकीय हो गया है. वो हॉस्टल में कैद हो गए हैं.

उन ईलाकों का और भी बुरा हाल है, जहाँ नाला उगाही कर निगम ने कचरा सड़क पर छोड़ दिया है. बारिश के पानी से सारा कचरा सड़क पर बह रहा है. सड़क पर चलाना मुश्किल हो गया है.पानी की वजह से नाले का सारा कचरा सड़क  पर कीचड़ बनकर बह रहा है.हालात इतनी ख़राब कि पक्की सड़क पर भी चलना  मुश्किल हो गया है.पटना के लोग बारिश का आनंद नहीं उठा प्लो रहे हैं. बारिश उनके लिए मुसीबत बन गई है.कुछ  घंटे की इस बारिश ने इस बात का अहसाश करा दिया कि जल जमाव से इसबार राजधानी को मुक्त कर देने का नगर निगम का दावा पूरी तरह से फेल हो गया है. मानसून की पहली  बारिश ने ही राजधानी को पानी पानी कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.