अब पटना में कूरियर के जरिये पहुँच रही है शराब, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव:  शराब तस्कर शराब के तस्करी का एक से एक नायाब तरीका अपना रहे हैं. अक बिहार में दूसरे राज्यों से कूरियर के जरिये शराब की खेप पहुँच रही है. पटना पुलिस ने एक ऐसे ही मामले को गुरुवार को उजागर किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पटना में शराब तस्करी के नए तरह के रैकेट का पर्दाफाश पटना पुलिस ने किया है. टेट्रा पैक के बाद कुरियर के द्वारा 90 एमएल के शीशी में रॉयल ग्रीन का व्हिस्की दिल्ली से सप्लाई किया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने एक ऐसे ही कंसाइनमेंट को पकड़ा है.

पटना पुलिस ने गुप्त सूचना पर जब कारवाई की तो शराब की एक बड़ी खेप वरामद हुई. जांच के दौरान कूरियर के पैक से 720 एमएल के 90 शीशी (मिनिएचर) और बियर के 48 केन बरामद किए गए है. यह कंसाइनमेंट बालाजी कुरियर के द्वारा दिल्ली से भेजा गया था .इस कंसाइनमेंट को  जेके गुड्स इलेक्ट्रिक चूड़ी मार्किट के पते पर भेजा गया था. पैकेट में इलेक्ट्रिक सामानों के बीच मे शराब को छुपाकर ऐसे रखा गया था कि किसी को संदेह ना हो.

पुलिस ने सूचना के आधार पर उस ठेले को अपने कब्जे में ले लिया जो कंसाइनमेंट लेकर डिलीवरी देने जा रहा था. इस मामले में अभी तक सिर्फ ठेला चालक की गिरफ्तारी हुई है. कुरियर कंपनी के गोदाम को भी अभी सील कर दिया गया है. कूरियर कंपनी के कर्मचारियों की पुलिस तलाश कर रही है ताकि पता चल सके कि कितने बड़े स्तर पर कूरियर के जरिये शराब की तस्करी की जा रही है,पता चल सके.

Share This Article