सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडन मामले में अब बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पति चंदेश्वर वर्मा लपेटे में आ गए हैं. इस बालिका गृह सेक्स स्कैंडल में गिरफ्तार बाल सुरक्षा अधिकारी रवि कुमार रौशन की पत्नी ने ये खुलासा किया है कि लड़कियों ने जिस नेता जी के बालिका गृह में मौज-मस्ती के लिए आने का खुलासा किया था वो कोई और नहीं बल्कि समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा ही हैं. उसने कहा कि वो अक्सर बालिका गृह में आते थे .अपने लोगों को बाहर छोड़ घंटों समय बालिका गृह में गुजारते थे. उनका यहाँ आवभगत अधिकारी एक मंत्री की तरह करते थे .अब सबके जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन है मंत्री पति चंदेश्वर ,क्या करता है, कैसा देखने में लगता है, क्या उसकी उम्र है और क्यों बालिका गृह में जाता था ,वगैरह वगैरह .
चंदेश्वर वर्मा समाज कल्याण विभाग के मंत्री मंजू वर्मा के पति परमेश्वर हैं. समाज कल्याण विभाग के सभी अधिकारी इन्हें डीफैक्टो मंत्री के रूप में जानते हैं. ये मंत्री जी के साथ हमेशा साए के साथ रहते जरुर हैं और उनके सारे काम निबटाते भी हैं लेकिन मीडिया से हमेशा दूर रहते हैं. इनकी मीडिया से न दुश्मनी है और ना ही दोस्ती फिर भी आज लपेटे में आ गए. सूत्रों के अनुसार मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा अपनी मंत्री पत्नी के पीए की तरह काम करते हैं. मंत्री मंजू वर्मा है लेकिन सारा कामकाज उनके पति चंदेश्वर ही देखते हैं. सरकारी फाइलों को निबटाने से लेकर अधिकारियों से बैठक सबकुछ यहीं निबटाते हैं. मंत्री जी की जगह यहीं बालिका गृहों का निरीक्षण का काम भी यहीं करते हैं.
सूत्रों के अनुसार बालिका गृह की लड़कियों ने शुरू में ही इनके बारे में बता दिया था. लड़कियाँ नाम नहीं जानती थी. वो इनको नेताजी के नाम से जानती थीं. बच्चियों ने जब इस नेता जी के बारे में खुलासा किया था उसी समय पुलिस को पता चल गया था कि ये नेता जी कोई और नहीं बल्कि मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा हैं. लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कारवाई करने की बजाय उनके नाम पर पर्दा डाल दिया .लेकिन बालिका गृह के बाल सुरक्षा अधिकारी की पत्नी ने आज इस बड़े सच से पर्दा उठा दिया.अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंत्री के इस्तीफे और मंत्री पति की गिरफ्तारी की मांग कर दी है.तेजस्वी यादव का कहना है कि केवल मंत्री पति ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के कई नेता इस सेक्स स्कैंडल में शामिल हैं.