अपराधियों ने सीवान में सीएसपी संचालक को मारी गोली, लेकिन लूट में नहीं हुए कामयाब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव:  सिवान में अपराधियों ने बांका मोड़ के सीएसपी संचालक को सेवतापुर के निकट गोली मार दी. गोली उनके हाथ में लगी और जान बच गई. मैरवा से बड़का माझा लौट रहे सीएसपी संचालक का पीछा कर अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि गोली केवल हाथ में लगी और जान बचाकर भागने में सफल रहे. अपराधी की मंशा लूट को अंजाम देने की थी जो कामयाब नहीं हो पाई .

स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सीवान इलाज के लिए ले जाया गया. उनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है. उन्होंने बताया कि  बड़का माझा पंचायत के सिरसिया निवासी अजय चौधरी मैरवा स्टेट बैंक से रुपया लेकर अपने सीएसपी केंद्र बंका मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे अपराधियों ने सेवता पुर के आगे पोखरा के निकट सुनसान जगह देख उन पर गोली चला दी. अपराधी उनसे रुपया लूटना चाहते थे . गोली लगने के बावजूद वे अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रहे. गोली उनके हाथ में लगी.गोली लगाने के वावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह वे बड़का माझा सीएसपी केद्र पहुंचने में सफल रहे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बड़का माझा पहुंची और लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर जाकर भी जायजा लिया .इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हो गई है.पुलिस का कहना है कि अभीतक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

Share This Article